नीमच। पोस्ता दाना की आड़ में कालादाना काबिल व्यापार करने की आशंका में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने कनावटी स्थित श्री केशव इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि 2 से 3 गाडय़िों में अधिकारियों का दल कनावटी केशव इंटरप्राइजेज पहुंचा और वहां काला जाना की छानबीन शुरू कर दी। नीमच के पोस्ता व्यापारी पहले भी पोस्ता दाना की आड़ में काला दाना और ढोला पाली का अवैध व्यापार करने के मामले में पकड़े जा चुके हैं, जिसके चलते काफी विरोध हुआ था। यह कार्रवाई भी उसी दिशा में बताई जा रही है इस कार्रवाई के बाद हडक़ंप मच गया है। सीबीएन की टीम सुबह दस बजे से कार्रवाई में जुटी है। जो कि शाम की चार बजे तक जांच करती रही। अभी तक टीम ने जांच के बारे में कुछ नहीं बताया है।