18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री ने नीमच में पायलट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ

नीमच. मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने सोमवार को नीमच प्रवास के दौरान नीमच में हवाई पट्टी पर पायलेट ट्रेनिंग सेंटर का फीता काटकर शुभांरभ किया।

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 05, 2023

मुख्यमंत्री ने नीमच में पायलट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ

फीता काटकर पायलट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद सुधीर गुप्ता, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। नीमच का नाम सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के रूप में पूरे देश भर में जाना जाता है। उसी प्रकार अब नीमच का नाम देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी पायलट ट्रेनिंग सेंटर की वजह से जाना पहचाना जाएगा। संभावनाओं की नवीन कड़ी के रूप में हिंगोरिया स्थित नवीन हवाई पट्टी के विस्तार के साथ ही यहां नए पायलटों की ट्रेनिंग का सेंटर स्थापित किया गया है। नीमच में नए पायलेट ट्रेनिंग सेंटर का मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। नीमच सहित प्रदेश एवं देश से आए युवा जो पायलट बनने का ख्वाब संजोए थे उनका सपना नीमच की लाल माटी पर साकार हो सकेगा। यहां 10 से अधिक हवाई जहाज सतत उड़ान भरेंगे। इस कड़ी में अभी 100 से अधिक युवक युवतियां यहां स्थित हॉस्टल में रहकर पायलट ट्रेनिंग ले रहे हैं।