3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव में लगा युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शिविर

बड़ी संख्या में युवा पहुंचे शिविर में, लगी लम्बी कतारमुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत अठाना में शिविर सम्पन्न

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

May 25, 2022

गांव में लगा युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शिविर

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत आयोजित शिविर में उपस्थित युवा।

नीमच. मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय अठाना में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में महाप्रबंधक उद्योग अमरसिंह मोरे व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी देते हुए इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया विस्तार से बताई गई।

युवाओं ने शिविर का लाभ उठाया
युवाओं को योजना के तहत आवेदन फार्म तैयार करवाकर ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। महाप्रबंधक उद्योग मोरे ने बताया कि अठाना शिविर में दोपहर तक 42 युवाओं ने अपना पंजीयन करवाकर, अपने ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए हंै। शिविर में पंजीयन का कार्य जारी है। इस मौके पर उद्योग विभाग के अधिकारी, बैंकर्स एवं नपा सीएमओ व अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रिटेल ट्रेड एवं सेवा क्षेत्र की परियोजना के लिए राशि रुपए एक से 25 लाख तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापना हेतु राशि रुपए एक से 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनांतर्गत 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान 7 वर्ष के लिए तथा प्रचलित दर से ग्यारंटी शुल्क भी शासन द्वारा देय है। ऐसे बेरोजगार युवक, युवतियां जो कि न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं स्वयं का व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र की इकाई प्रारंभ करना चाहते हैं। वे इस योजना का लाभ लेकर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।