18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खग्रास चंद्रग्रहण, 04.32 से सूतक, अलसुबह 04.30 बजे ग्रहण का मोक्ष

खग्रास चंद्रग्रहण, 04.32 से सूतक, अलसुबह 04.30 बजे ग्रहण का मोक्ष

2 min read
Google source verification
patrika

गर्भवती महिलाओं के बच्चे पर नहीं होगा चंद्रग्रहण का असर, बस ग्रहणकाल के 2 घंटे 58 मिनट काटने होंगे ऐसे

भारत में दिखने वाला इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण कल
गर्भवति महिलाएं नहीं देखे ग्रहण, रखना होगा विशेष ध्यान
नीमच. इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण मंगलवार को आ रहा है। जिसका सूतक शाम 04.32 बजे से लग जाएगा, वहीं मोक्ष दूसरे दिन अलसुबह 04.30 होगा। पूरे भारत में नजर आने वाले इस चंद्रग्रहण का गर्भवति महिलाओं को विशेष ध्यान रखना होगा। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा 16 जुलाई को आने वाला यह ग्रहण खग्रास चंद्रग्रहण है। ऐसे में ग्रहण का सूतक लगते ही जिलेभर के मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे। जिसके बाद मोक्ष होने पर पट खुलेंगे।


पंडित राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2019 में 2 चंद्र ग्रहण आए हैं। जिसमें पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को लग चुका है। जो पूर्ण चंद्र ग्रहण था, वहीं 16 जुलाई को आने वाल ग्रहण खग्रास चंद्रग्रहण है, जो कुछ राशियों के लिए लाभदायक तो कुछ के लिए सामान्य तो कुछ के लिए अशुभ रहेगा। इस कारण जिनके लिए अशुभ है वह इसे नहीं देखें।
इस प्रकार रहेगा 16 जुलाई को चंद्रग्रहण का समय


-04.32 बजे दिन में सूतक प्रारंभ
-12.14 रात में ग्रहण का प्रवेशकाल
-01.32 बजे रात को स्पर्श
-03.01 बजे मध्य
-04.30 बजे अलसुबह मोक्ष
-05.48 विरल छाया से निर्गम

इस प्रकार खग्रास चंद्रग्रहण का सूतक 16 जुलाई शाम 04.32 से लग जाएगा, जो दूसरे दिन 17 जुलाई को सुबह पूर्ण होगा।
राशि अनुसार रहेगा चंद्रग्रहण का शुभ अशुभ फल
राशि फल
मेष मान सम्मान
वृषभ रोग
मिथुन पत्नी कष्ट
कर्क कम फलदायक
सिंह चिंता बढ़ाएगा
कन्या विघ्न
तुला धन प्राप्त
वृश्चिक हानि
धनु अपघात
मकर हानि
कुंभ लाभ
मीन सिद्धी प्राप्त होगी


उक्त सभी जानकारियां देते हुए सांवरिया सेठ मंदिर पंडित राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि सूतक लगने के बाद भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। केवल बच्चे, वृद्ध ओर बीमार जरूरत पडऩे पर कर सकते हैं। इस ग्रहण के प्रभाव से कृषि में वृद्धि होगी। स्त्रियों को सुख मिलेगा, शासक और जनता को आनंद होगा, गर्भवति महिलाएं इस ग्रहण को नहीं देखें व ग्रहण के दौरान कुछ खाएं पीए नहीं।