
नीमच रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लगेंगे कोच इंडिकेशन बॉक्स
नीमच। नीमच-चित्तोडग़ढ़ रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के साथ ही नए ट्रेक पर ट्रेनों का अधिक संचालन शुरू हो गया है। ५८ किलोमीटर के सेक्ष में अप-डाउन लाइन पर ट्रेनें दौड़ रही है। रतलाम मंडल द्वारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। लेकिन लंबे समय से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कोच इंडेक्शन बॉक्स नहीं होने के कारण रात के समय लंबी दूरी की ट्रेनों में नीमच के रिजर्वेशन करवाकर सफर करने वाले यात्रियों को अपने कोच की जानकारी नहीं ठीक से नहीं मिल पाती है। ट्रेन आने पर कोच में बैठने के लिए इधर से उधर दौडऩा पड़ता है। इस परेशानी से जल्द ही राहत मिल जाएगी। रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भी कोच इंडेक्शन बॉक्स् लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दो महिीन बाद प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यात्रियों को कोच इंडेक्शन बॉक्स से अपने कोच की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
नीमच-चित्तौडग़ढ़ के बीच दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ दो प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने, प्लेटफॉर्म एक दो पर आने जाने के लिए रैंप की सुविधा पूर्व में मिल गई थी। नीमच-बिसलवासकलां के बीच पिछले दिनों दोहरीकरण का पश्चिम रेलवे मुंबई के रेलवे सरंक्षा आयुत (सीआरएस) ने निरीक्षण कर ओके रिपोर्ट दे दी है। स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक का दोहरीकरण के हिसाब से नए कक्ष का भी उद्घाटन हो गया है। अब प्लेटफॉर्म ंबर दो पर कोच इंडिकेशन बॉक्स का काम जल्द शुरू हो जाएगा। आने वाले समय में इस प्लेटफॉर्म के शेड का विस्तार होगा। ताकि यात्रियों को गर्मी, बारिश में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दोहरीकरण के चलते देरी हुई प्रोजेक्ट में
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रतलाम मंडल द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कोच इंडिकेशन बॉक्स की मंजूरी मिल गई है। संबंधित विभाग व ठेकेदार ने प्लेटफॉर्म पर २४ कोच की ट्रेन के ठहराव के हिसाब से मार्किंग भी कर दी गई है। लेकिन दोहरीकरण प्रोजेक्टर को पहले पूरा करना था। इस कारण इस काम में देरी हो गई। जल्द ही ठेकेदार द्वारा इस काम को शुरू किया जाएगा। अगले दो महिने में इसके पूरा होने की संभावना है।
इनका यह कहना है
नीमच रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म दो पर कोच इंडिकेशन बॉक्स नहीं होने के कारण लंबी दूरी के यात्रियां को कोच तलाशने में काफी दिक्कत आती है। इसको देखते हुए कोच इंडिकेशन बॉक्स लगाने की मंजूरी हो गई है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद यात्रियों को कोच तलाशने में परेशानी नहीं होगी।
- खेमराज मीणा, सीपीआरओ रेलवे रतलाम मंडल ।
Published on:
30 Sept 2022 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
