नीमच। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल संघ से पंजीकृत जयसिंह पुरा फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में खेलों को प्रोत्साहन व प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता कप 2023 का आयोजन आज शनिवार को स्थानीय दशहरा मैदान नीमच पर किया गया।
प्रतियोगिता आयोजक सचिव प्रतिपाल सिंह छाबड़ा पाली ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 1 जुलाई दोपहर पहला मैच चैंपियन मेकर फुटबॉल क्लब अजमेर और ग्वालटोली फुटबॉल क्लब नीमच के मध्य खेला गया। तथा दूसरा मैच दोपहर एन एक्स एन ए ए नीमच तथा मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निंबाहेड़ा के मध्य आयोजित किया गया। प्रतियोगिता दशहरा मैदान में दिनांक 1 जुलाई से 9 जुलाई तक आयोजित होगी,प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे,प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 9 जुलाई को खेले जाएंगे जिसमे विजेता टीम को 70 हजार एवं गोल्ड ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 30 हजार तथा रतन ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर खिलाडियों व निर्णय को को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मध्यप्रदेश संघ से नियुक्त किए गए हैं प्रतियोगिता में दिल्ली-मुंबई पंजाब चंडीगढ़ जयपुर नागपुर जबलपुर बालाघाट अजमेर महू इंदौर निंबाहेड़ा एवं नीमच की चुनिंदा टीमों ने भाग लिया है।