19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े और अस्थाई दुकानदारों के बीच अस्तित्व को लेकर शुरू हुआ संघर्ष

गेंद अब विधायक के पाले में, प्रशासन पूर्व में निकाल चुका है समाधान

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Aug 17, 2023

बड़े और अस्थाई दुकानदारों के बीच अस्तित्व को लेकर शुरू हुआ संघर्षबड़े और अस्थाई दुकानदारों के बीच अस्तित्व को लेकर शुरू हुआ संघर्ष

छोटे व्यापारियों ने विधायक से लगाई गुहार।

नीमच. करोड़ों का इनवेस्टमेंट कर व्यापार कर रहे दुकानदार इसलिए परेशान हैं क्योंकि त्योहारी सीजन में फुटपाथ पर बैठे छोटे दुकानदार उनके धंधे में सेंधमारी करते हैं। कुछ दिनों के व्यापार में बड़े व्यापारी बगले झांकते रहते हैं और फुटकर व्यापारियों की पौ बारह हो जाती है। पूर्व में एसडीएम के निर्देश पर नपाध्यक्ष ने त्योहारी बाजार का विकल्प देकर समस्या का समाधान निकाला था। बात नहीं बनने पर अब इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए गुरुवार को फुटकर और बड़े व्यापारी अलग अलग लामंबद होकर विधायक के समक्ष गुहार लगाने पहुंचे।

फुटकर व्यापारियों ने लगाई विधायक से गुहार
त्योहारी सीजन में हर व्यापारी चाहता है कि उसका व्यवसाय बेहतर चले। इसके लिए हर संभव जतन भी करता है। जब व्यापार पर संकट के बादल छाने लगते हैं तो मदद की गुहार लगाता है। ऐसा ही कुछ नीमच में फुटकर और स्थाई व्यापारियों के बीच चल रहा है। व्यापारी संगठन कैट की मांग के बाद नगरपालिका ने शहर के टैगोर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई बाजार को हटाकर मिडिल स्कूल ग्राउंड में लगाने का निर्णय लिया था। नपा ने इसके लिए आवेदन भी बुलवाए थे। इसमें 100 से अधिक अस्थाई दुकान व्यापारियों ने आवेदन किया था, परंतु कुछ लोगों के हस्तक्षेप के कारण फिर से त्योहारी बाजार टैगोर मार्ग पर सजने लगा। इसको लेकर बुधवार को नगर पालिका का अमला टैगोर मार्ग से अस्थाई व्यापारियों को हटाने भी पहुंचा था। विरोध के चलते नपा अमले को बैरंग लौटना पड़ा था। इस मामले को लेकर गुरुवार को अस्थाई और छोटे दुकानदार विधायक दिलीपसिंह परिहार से मिले। दुकानदारों ने इस वर्ष राखी का बाजार टैगोर मार्ग पर ही सजाने की मांग विधायक के समक्ष रखी। साथ ही दुकानदारों ने आश्वासन किया कि अगली बार त्योहारी बाजार नगरपालिका के दिए गए स्थान पर ही सजाया जाएगा। इस पर विधायक ने भी इस बार राखी का बाजार टैगोर मार्ग पर सजाने को लेकर सहमति प्रदान की। इसके बाद व्यापारी टैगोर मार्ग पर त्योहारी बाजार सजाने में जुट गए। विधायक से मुलाकात करने वालों में रामगोपाल पाराशर, भोला जैसवार आदि मौजूद रहे।

कैट व्यापारी संगठन ने भी सुनाया अपना दुखड़ा
टैगोर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई त्योहारी बाजार के मामले में गुरुवार को कैट व्यापारी संगठन के सदस्य भी विधायक निवास पर पहुंचे। उन्होंने भी विधायक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शहर के व्यस्ततम टैगोर मार्ग पर प्रत्येक बड़े त्यौहार पर फव्वारा चौक से भारत माता चौराहे तक मार्ग के दोनों ओर अस्थाई दुकानें बनाकर व्यवसाय होता है। मार्ग के दोनों ओर छोटे व्यवसाई त्योहारी सामग्री की दुकानें लगाते हैं। इसके दुष्परिणाम स्वरूप टैगोर मार्ग के मुख्य बाजार में बैठे व्यवसाईयों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जाता है। उनकी दुकानों के आगे अस्थाई दुकानें लगा दी जाती हैं। वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से ग्राहक दुकान तक आ ही नहीं पाते। इसके अलावा यातायात पुलिस भी गाड़ी पार्किंग या दूसरे कारण बताकर उन्हें परेशान करते हैं। अस्थाई दुकानें लगने से नायका ओली, बोहरा गली, दाना गली, पुस्तक बाजार आदि बाजारों का आवागमन और व्यवसाय भी प्रभावित होता है। कैट का किसी के व्यापार को किसी भी तरह प्रभावित करना उद्देश्य नहीं है। ऐसे में हम चाहते हैं कि त्योहार के समय टैगोर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई बाजार को दशहरा मैदान, शाबाउमावि क्रमांक 2 मैदान, पुराना हाट मैदान, पुराने नपा ग्राउंड आदि स्थानों पर शिफ्ट कराएं। इससे छोटे व्यवसाईयों का व्यापार भी प्रभावित नहीं होगा। साथ ही शहर का यातायात एवं मुख्य व्यस्ततम बाजार भी सुगम रहेगा। स्थाई दुकानदारों का भी व्यापार चलेगा। ज्ञापन के माध्यम से कैट से जुड़े व्यापारियों ने समस्या का समाधान अतिशीघ्र करने की मांग की।