22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRIME NEWS…तस्कर बंटी आंजना की हत्या के पीछे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार का निकला हाथ…. पढ़े खबर

तस्कर बंटी आंजना की हत्या के पीछे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार का निकला हाथ.... पढ़े खबर

3 min read
Google source verification
CRIME NEWS...तस्कर बंटी आंजना की हत्या के पीछे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार का निकला हाथ.... पढ़े खबर

CRIME NEWS...तस्कर बंटी आंजना की हत्या के पीछे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार का निकला हाथ.... पढ़े खबर

नीमच/चित्तौडग़ढ़ । राजस्थान के चित्तौडग़ढ जिले के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में 2 फरवरी 2023 को दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में गत दिनों में राजस्थान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार का नाम उछल रहा था। जिसको लेकर उन्होंने अपनी बात भी रखी थी और मृतक को तस्कर बाताते हुए अन्य तस्करों से दुश्मनी की बात कही थी। लेकिन पुलिस की जांच में आखिरकार हत्या का मास्टर माइंड मंत्री उदयलाल आंजना का भतीजा अरविंद आंजना ही निकला है। जेल में बंद अरविंद ने कैसे प्लान बनाया और कैसे फिरोती के रुपए बदमाशों के पास पहुंचाए है, इसके पीछे आंजना परिवार की बड़ी चेन है। अगर पुलिस मामले की परत दर परत खोलेंगी तो बड़े रसूख भी सामने आ सकते है। हालांकि आंजना परिवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्कर कमल राणा से लेकर गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई तक के मृतक से तालुक जोड़ दिए थे।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 2 फरवरी को प्रार्थी देवेन्द्र कुमावत पिता शोभालाल निवासी आजाद चौक निम्बाहेडा कोतवाली ने बमुकाम मोर्चरी जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की, कि दिन में करीब 4.00 बजे मेरे मित्र ललित प्रजापत की पुत्री की मृत्यु हो जाने से मेरे मित्र बंटी उर्फ विकास पिता बापुलाल आंजना व अन्य विकास पिता गोपाल लाल आंजना निवासी केसुन्दा वाले बैठने आए थे, जहां पर करीब 15-20 मिनट रूकने के बाद मैं, बंटी उर्फ विकास आंजना व साथी विकास आंजना को मेरी मोटर साईकल से बंटी आजंना की स्कार्पियों के पास इन दोनों को छोडने के लिए जेल के पास पहुंचा। जहां हम तीनों मोटर साईकल से उतरे तो एक व्यक्ति ने पीछे से आकर हमारे पर फायर किया, जिसके बाद विकास आंजना जेल के अन्दर भाग गए। इसी के साथ आगे से दो लडके आए और बंटी आंजना पर तीनों ने फायर किए। तीनों के हाथ में पिस्टल थी। फायर करके वो तीनों भाग गए। बंटी आंजना की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने अपराध धारा 302, 34 भा.द.स व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ कोतवाली फूलचन्द पु.नि. द्वारा शुरू किया गया। पुलिस टीम ने मामले में तलाश के दौरान सूचना मिलने पर 14 फरवरी 2023 को घटना के मुख्य अभियुक्तगण अजय पाल पिता प्रभुलाल जाट निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर (मध्यप्रदेश), कृष्ण पाल उर्फ कान्हा पिता गुलाब सिंह सिसोदिया निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर को होरी हनुमान मन्दिर अरनोद जिला प्रतापगढ से डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

अरविंद आंजना ने दी थी 15 लाख की फिरौती
मुल्जिमान से पुछताछ के दोरान खुलासा हुआ कि मुल्जिम अजयपाल 30 अगस्त 2022 से दिनांक 06 सितंबर 2022 तक जिला प्रतापगढ मे धारा 307 थाना प्रतापगढ के प्रकरण में जिला कारागृह प्रतापगढ रहा था। उसी समय छोटी सादडी के प्रकरण की धारा 302 में मुल्जिम अरविन्द आंजना पुत्र भंवर लाल आंजना निवासी केसुन्दा भी जेल में था, जिससे इनकी जेल मे घनिष्ठता हो गई। इसी दोरान अरविन्द आंजना ने अपनी स्वयं की रंजिश बन्टी आंजना उर्फ विकास से होना बताया एवं बन्टी उर्फ विकास आंजना की हत्या करने के लिये तैयार कर लिया चुंकि अजयपाल बेरोजगार होकर आर्थिक तंगी से जुंझ रहा था, जो अरविन्द आंजना से 15 लाख रूपये की राशि तय करके विकास उर्फ बन्टी आंजना की हत्या करने के लिये सहमत हो गया। इसके बाद अजयपाल ने इस कार्य को अंजाम देने के लिये अपने साथ पूर्व परिचित सुरेश जाट, कृष्णपाल उर्फ कान्हा, रमेश उर्फ कान्हा भील को साथ लिया व दो तीन माह से बंटी आंजना की रेकी छोटीसादडी, निम्बाहेडा आदी जगह करते हुए 02 फरवरी 2023 को निम्बाहेडा सब जेल के पास उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस जांच में यह आया सामने
अनुसंधान के दौरान सामने आया कि अभियुक्तगणों को घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकिल उपलब्ध करवाने व आपराधिक षडयन्त्र में भागीदारी होने पर पूर्व में 07 फरवरी 2023 को कमल सिंह पिता इन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी अम्बानगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ़ एवं घटना के बाद अभियुक्तगणों को मन्दसौर में अपने होटल पर शरण देने वाले राहुल सूर्यवंशी पिता रोडमल सूर्यवंशी जाति चमार उम्र 24 साल निवासी गुलियाना थाना दलोदा जिला मन्दसौर व अभियुक्तगणां को पुलिस के आने की जानकारी देने व फरार करने में सहयोग करने पर प्रभुलाल पिता भंवर लाल जाति जाट उम्र 48 साल निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर को बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया था। शेष वांछित अभियुक्तगों की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अपराधियों की गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर 5-5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई तथा जिला स्तर एवं वृत स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया जाकर मुल्जिमान की गहन तलाश आसपास व मध्यप्रदेश में जारी रखी गई। इसके तहत आज दो मुख्य वांछित पकड़े गए।