
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए युवाओं को तारीख पर तारीख
नीमच। प्रदेश स्तर बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए शुरू हुई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' के तहत अभ्यर्थियों के पंजीयन को लेकर सरकार द्वारा किए गए हर दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 15 जून से युवाओं के पंजीयन होंगे, लेकिन नहीं हुए। फिर अधिकारियों ने दावा किया कि पोर्टल की खामियां दूर करने के बाद हर हाल में 25 जून से पंजीयन शुरू कर देंगे। फिर 26 जून की तारीख बताई गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जैसे तैसे कर पोर्टल खुला और नीमच जिले के करीब तीन हजार युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। लेकिन अभी उन्हें नौकरी व प्रशिक्षण के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही है। अब ३१ जुलाई तक की संभावना जताई जा रही है। जबकि पूर्व में संविदा कर्मचारियों को पैदल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 15 जून बिना ट्रायल के बेरोजगार युवाओं को ट्रायल पोर्टल पर होना था। लेकिन प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 से होने से युवाओं के पंजीयन बिना ट्रायल 25 से, बाद में 26 जून तारीख बताई, फिर भी नहीं हुए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हुए थे। अब जैसे-तैसे कुछ बेरोजगार युवाओं ने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो उन्हें रोजगार के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही है। राकेश नागदा ने बताया कि उसने इलेक्ट्रिशियन से आईटीआई की है। पहले तो सर्वर डाउन की वजह से पोर्टल खुल ही नहीं रहा था। उसकी तिथि निकल गई थी। जैसे तैसे उन्होंने आवेदन कर दिया है, लेकिन सुनिश्चित नहीं है कि कब कंपनी कॉल करेगी।
यह थी योजना
17 मई को 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' योजना लांच करते समय वादा किया था कि 7 जून से प्रतिष्ठान और 15 जून से युवाओं के पंजीयन शुरू हो जाएंगे। हालांकि योजना के लिए बनाए गए पोर्टल में कई तरह की खामियों के कारण पंजीयन शुरू नहीं हो पाए। योजना से जुड़े अधिकारियों ने ही बताया था कि समग्र आईजी, आधार नंबर और बैंक खातों से डाटा पैच नहीं पा पाने के कारण यह दिक्कत आ रही थी। अधिकारियों ने दावा किया था कि हर हाल में 25 जून से पंजीयन शुरू हो जाएंगे। लेकिन 25 जून को भी युवाओं के पंजीयन शुरू नहीं हो। फिर अधिकारियों ने पोर्टल पर मैसेज डिस्प्ले किया कि 25 जून की शाम सात बजे पंजीयन शुरू होंगे। युवा अपने दस्तावेज लेकर सात बजने का इंतजार करते रहे, लेकिन रात 12 बजे तक भी यही मैसेज डिस्प्ले होता रहा। अगले दिन नया मैसेज डिस्प्ले किया गया कि 26 जून से पंजीयन शुरू होंगे, लेकिन इस दिन भी नहीं हुए। कुछ युवाओं ने हमें यह जरूर बताया है कि 27 जून को सुबह के समय कुछ देर के लिए अभ्यर्थी पंजीयन नाम का ऑप्शन दिख रहा था, लेकिन इस पर क्लिक करने के बाद कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा था। बहरहाल, 25 जून के दावे को भी पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन युवाओं को अब तक यह नहीं बताया जा रहा है कि उनके पंजीयन शुरू कब होंगे। इस संबंध में डीबी स्टार ने योजना के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
इनका यह कहना है
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजाना के तहत नीमच जिले से करीब १९२ उद्योग ईकाई को जोड़ा गया है, जो कि ऑनलाइन ही जांच कर अपनी जरूरत के अनुसार रोजगार देंगी। पोर्टल पर जिन्होंने आवेदन किया है, उनमें से इंटरव्यूह और दस्तावेज जांच कर सीधा कंपनी कॉल करेगी।
- अमर सिंह मोरे, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नीमच।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना में यह बात सच है कि पोर्टल में तकनीकी खामी के कारण खुल नही रहा था, जिसके कारण १५ जून से भी आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अभी पोर्टल पर आवेदन आसानी से हुए है। जिले के करीब ३१०३ बेरोजगार युवाओं ने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। जिन्हें कंपनी ऑनलाइन ही जांच कर इंटरव्यूह और नौकरी के लिए कॉल करेगी। जिसमें सरकार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए ७५ प्रतिशत भुगतान करेगी, २५ प्रतिशत कंपनी का होगा। यह एक साल की अवधि का कार्य है, जिसमें ८ से १० हजार रुपए मिलेंगे। जिसके बाद कंपनी को युवक का काम समझ आता है तो उसे वह अपने अनुसार रख लेगी। अभी ३१ जुलाई तक का समय बढ़ा दिया गया है।
- कमला चौहान, आईटीआई प्रिसिंपल व जिला रोजगार अधिकारी नीमच।
Published on:
22 Jul 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
