नीमच. नीमच नगरपालिका क्षेत्र की चिह्नित 54 अवैध कॉलोनियों में से 6 को मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वैधता का दर्जा मिल गया। नपा की कुल 24 कॉलोनियों को लेआउट स्वीकृत हुआ है। इनमें से 18 कॉलोनियों को भी जल्द वैध या जाएगा। शेष बची 30 कॉलोनियों को वैध कराने की तैयारी चल रही है। जल्द ही उनका भी लेआउट तैयार किया जाएगा। नपा क्षेत्र की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किए जाने के साथ ही बिना कोई शुल्क लिए वहां का विकास किया जाएगा।
सीएम के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान ने भोपाल से प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की। इस कड़ी में नीमच नपा क्षेत्र की 6 कॉलोनियों को वैध किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज से अनाधिकृत कॉलोनियों के माथे अवैध का जो कलंक लगा हुआ है उसे मैं समाप्त करने की घोषणा करता हूं। उन्होंने बिना विकास शुल्क लिए अनाधिकृत कॉलोनियों को वैधता का दर्जा देने तथा दिसम्बर 2022 तक अस्तित्व में आई कॉलोनियों को वैधता का दर्जा देने की भी घोषणा की। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नपा परिषद की ओर से वार्ड क्रमांक एक में फिल्टर-को के पास स्थित सांवरिया मांगलिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर, सीएमओ गरिमा पाटीदार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, नपा सभापति वंदना खण्डेलवाल, दारासिंह यादव, पार्षद राकेश किलोरिया, रामचन्द धनगर, मोहम्मद हुसैन कारपेंटर, रूपेन्द्र लोक्स, रामलाल ग्वाला आदि मंचासीन थे। सीएमओ ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में कराए गए सर्वे के दौरान 54 अनाधिकृत कॉलोनियां सामने आई है, जिनका प्रकाशन किया जा चुका है। 24 का ले-आउट प्रकाशन भी हो चुका है। इनमें से मंगलवार को ६ अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया है। शीघ्र ही जिन कॉलोनियों को लेआउट स्वीकृत हो चुका है वहां जल्द विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। स्वागत भाषण वार्ड क्रमांक एक के पार्षद राकेश किलोरिया ने दिया।
अब लोगों को मिलने लगेगी सुविधाएं
विधायक ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। मुख्यमंत्री ने अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने का वादा किया था उसे पूरा किया। अब नागरिकों को नामांतरण, निर्माण अनुमति, मकान बनाने हेतु बैंक से लोन सहित सभी कार्य पूर्ण होंगे। नागरिकों को अपनी कॉलोनी को स्वच्छ व सुन्दर बनाकर शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाना है। नपाध्यक्ष ने कहा कि शहर की अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास में जो बाधा आ रही थी वह सीएम के संकल्प, तथा सांसद व विधायक के प्रयासों से अब दूर हो गई है। अब शहर का कोई क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। अनाधिकृत कॉलोनियों में भी अन्य कॉलोनियों की तरह विकास कार्य होंगे। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष योगेश जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक एक के वरिष्ठजनों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों ने पथ विक्रेताओं को शासन की योजना के तहत ऋण स्वीकृति के पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम स्थल पर शहर की अनाधिकृत कॉलोनियों के मानचित्र भी अंकित किए गए थे। संचालन दिनेश बैंस ने किया। आभार राकेश बैरागी ने माना।