20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…न्याय की मांग को लेकर दर दर भटक रहा विकलांग

- सुनवाई नही होने पर सहपत्नी बैठा कलेक्टर की सीढिय़ों पर

Google source verification

नीमच। कंजार्डा निवासी एक विकलांग व्यक्ति न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुचा जहा न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के नाम एक आवेदन प्रस्तुत किया और पी?ित ने न्याय नही मिलने तक कलेक्टर कार्यालय के बाहर अपनी पत्नी के साथ अनशन पर बैठ ने का निर्णय लिया।

पीड़ित हीरालाल पिता घीसा लाल खाती निवासी कंजार्डा ने आवेदन में बताया कि उसकी भूमि सर्वे नंबर 702 रकबा 0.117 कंजार्डा के एक भूमाफिया द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित ने उसकी जमीन पर पत्थर चुनकर दीवाले बनाई हुई है व रास्ते की और लोहे की फाटक लगाई रखी ।उक्त भूमि पर ग्राम कंजार्डा निवासी दिलीप पिता छोगालाल मेहता काफी लंबे समय से जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जिसे राजनीतिक सरक्षण प्राप्त है।दिलीप मेहता संपन्न एवं प्रभावशाली व्यक्ति है। मेरे द्वारा उक्त मामले की शिकायत मनासा थाना व पुलिस चौकी कंजार्डा में की गई है परंतु अभी तक उक्त व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।उल्टा पुलिस द्वरा मुझे थाने पर बुलाकर मेरे साथ मारपीट व डराय धमकाया जा रहा है।न्याय नही मिलने की दशा में पीड़ित व्यक्ति द्वारा कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ न्याय की मांग करते हुए विपक्षी पर कार्रवाई की मांग की गई है।