
MP police
नीमच। प्रदेश में अफीम की पैदावार के लिए अव्वल नीमच और मंदसौर जिले में मादक पदार्थ तस्करी जोरशोर पर होती है। यहां के अपराध के अनुसार ईमानदार पुलिसकर्मी और अधिकारी की आवश्यकता होती है, लेकिन यहां पर कुछ और देखने में आ रहा है। भ्रष्टाचार और विवादित पुलिसकर्मी और अधिकारियों के जिले पसंदीदा बने है और अपराध कम होने के स्थान पर बढ़ता है। सिंगोली थाने के समरथ सीनम हो या जाट चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। संभावना है कि टीआई अभिनव शुक्ला दो दिन बाद नीमच ज्वाइन करेंगे। उन्हें रतलाम से रिलीव कर दिया गया है।
टीआई शुक्ला के सर्विस रिकॉर्ड
केस: 1- वर्ष 2015 में 11 अक्टूबर को एटीएस ने पीएचक्यू भोपाल में पदस्थ टीआई अभिनव शुक्ला को अवैध हथियार की डिलीवरी देते हुए गिरफ्तार किया था। मंदसौर का सिपाही पिस्टल की डिलीवरी लेने साथी के साथ इंदौर पहुंचा था। एटीएस जब टीआई को उसके वंदना नगर स्थित घर ले गई तो यहां से भी तीन अवैध पिस्टल सहित बड़ी संख्या कारतूस और साढ़े पांच लाख रुपए बरामद हुए थे। एटीएस को सूचना मिली थी कि मंदसौर के यशोधरमन थाने में पदस्थ सिपाही विनोद नामदेव साथी शैलेंद्र तेनगरिया (कम्प्यूटर ऑपरेटर) के साथ पिस्टल लेने इंदौर आ रहा है। मंदसौर से वे कार एमपी 14 सीसी 1014 से इंदौर आए। तिलक नगर में कार रुकी तो उसमें टीआई शुक्ला भी बैठ गए। तभी एटीएस और पलासिया पुलिस ने उन्हें दबोच लिया था। तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।
तस्करों से पांच करोड़ मांगने पर मंदसौर से हटाया था
केस : 2- वर्ष 2015 में जुलाई माह में टीआई अभिनव शुक्ला मंदसौर के भानगढ़ थाने में टीआई थे। तस्करों से पांच करोड़ रुपए मांगे जाने की शिकायत के बाद उन्हें पीएचक्यू भेजा गया था। मंदसौर में शुक्ला का खास रहा सिपाही विनोद मंदसौर के ही यशोधरमन थाने में पदस्थ है। शिकायतों के बाद शुक्ला इस थाने से भी सस्पेंड हो चुके थे। शनिवार को पिस्टल लेने इंदौर आए सिपाही विनोद ने थाने में तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए इंदौर आने की जानकारी दी थी। पिस्टल के साथ पकड़े जाने के बाद विनोद के मंदसौर के स्टेशन रोड प्रेम कॉलोनी स्थित निवास की भी तलाशी ली गई थी।
झूठी कार्रवाई में धमकाने और अन्य शिकायत
केस: 3- वर्ष 2019 में 26 जुलाई को रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने छात्र संध के नेता द्वारा शिकायत दी गई थी कि उन्हें फोन पर झूठे केस में फंसाने के लिए टीआई अभिनव शुक्ला धमका रहें है। इससे पहले भी अन्य मामलों ने लेनदेन की शिकायत ईमानदारी के लिए चर्चित एसपी तिवारी ने मामले में देर न लगाते हुए हाल ही दो महिने पहले रतलाम आए टीआई अभिनव शुक्ला को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी। जिसके बाद अब उनका नीमच स्थानांतरण हुआ है।
जिले में इनकी जांच पड़ी अधूरी
- सिंगोली में फरवरी 2019 में ट्रक से 1 क्विंटल 70 किलो डोडाूचरा के साथ पंजाब के दो लोग सुखपाल सिंह पिता बलविंदरसिंह जाट उम्र 33 वर्ष, निवासी कराड़वाला जिला भटिंडा पंजाब, वाहन स्वामी मनप्रीत पिता धर्मसिंह जाट उम्र 32 वर्ष निवासी टडेगांव थाना बलियांवाली जिला भटिंडा को गिरफ्तार किया था। मामले में लेनदेन के चक्कर में टीआई समरथ सिनम ने मामले को दबा दिया था। मामले का खुलसा तब हुआ था कि एसटीएफ की टीम तस्कर के हाथ में एके-56 देखने पर उसकी मोबाइल लोकेशन से सिंगोली लॉकअप तक पहुंच गई थी। इसके बाद एसआई समरथ सिनम से 4 घंटे पूछताछ की थी। एसपी को भी इसकी मामले की गुरुवार को जानकारी ली तो उन्होंने तत्काल टीआई सिनम को लाइन अटैच कर वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे। ट्रक को पाइलेटिंग करने वाले संदीप पिता सुखदेवसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मुच्चोमंडी थाना नथाणा जिला भटिंडा, लवप्रीत पिता भोलासिंह सिद्धू उम्र 24 वर्ष व सुखविंदर पिता मक्खन सिंह सिद्धू 28 वर्ष निवासी पुहली थाना नथाणा को कदवासा फंटे से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एसयूवी क्रमांक पीबी13 बीए 0705 व 73 हजार रुपए नगद व 7 मोबाइल बरामद किए गए थे।
- जावद तहसील के ग्राम जाट स्थित पुलिस चौकी से ९ जुलाई की देर रात एनडीपीएस का आरोपी सत्यनारायण पिता कुकाजी बेरवा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बस्सीखेड़ा विजयपुर राजस्थान फ रार हो गया। आरोपी पुलिस रिमांड पर था। जिस समय आरोपी सत्यनारायण चौकी से फरार हुआ उस दौरान चौकी पर मात्र एक आरक्षक जफ र खान की तैनात था। शेष स्टॉफ गश्त पर गया हुआ था। रात करीब 2.30 से 3 के बीच रोशनदान में से निकलकर आरोपी फरार होने में सफल रहा। आरोपी के फ रार होने की सूचना आरक्षक ने चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा को दी थी। एसपी ने चौकी प्रभारी मिश्रा और आरक्षक जफर को निलंबित कर दिया था। वहीं मामले की जांच एएसपी राजीव मिश्रा कर रहे थे। तीन बार परीक्षण के बाद भी आरोपी रोशनदान से नहीं निकल पाया था। जो कि जांच अभी तक संदेह के घेरे में ही है।
टीआई अभिनव के रिकार्ड के बारे में संज्ञान नहीं
पुलिस मुख्यालय से स्थानांतरण के दौरान रतलाम मेें पदस्थ टीआई अभिनव शुक्ला का नीमच में स्थानांतरण हुआ है। अभी उन्होंने यहां ज्वाइन नहीं किया है। संभवत: दो दिन में आमद देंगे। रतलाम से उन्हें रिलीव कर दिया गया है। उनके विवादित मामलों के बारे में संज्ञान नहीं है। आदेश स्थानांतरण के मुख्यालय से हुए हैं। जबकि अन्य विवादित मामलों मंे जांच चल रही है।
- राकेश कुमार सगर, एसपी नीमच।
Published on:
04 Sept 2019 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
