26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…ब्याज खोरो से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहर खाकर दी थी जान, गुस्साए परिजनो ने थाने का किया घेराव

- जावद थाने के बाहर करणी सेना ने सडक़ जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

Google source verification

जावद। जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुर समाज के जब्बर सिंह राजपूत नाम के व्यक्ति की मौत के मामले में करणी सेना परिवार के सदस्यों ने जावद थाने का घेराव करते हुए थाने के सामने मुख्य मार्ग पर सडक़ जाम कर मौत के मामले में दोषी आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद करणी सेना परिवार के सदस्यों ने चक्का जाम खत्म किया।

दरअसल जावद थाना क्षेत्र के सरोदा के पास में सकतपुरिया गांव के निवासी जब्बर सिंह ने जहरीला पदार्थ घटक लिया था। जिसके बाद पुलिस के बयान में मृतक व्यक्ति ने बताया कि किस प्रकार से जावद के मनीष चोपड़ा और हिम्मतमल बडोला से रुपए उधार लिए थे। पैसा देने के बाद भी और पैर के लिए डराया धमकाया जा रहा है। जिसस परेशान होकर मृतक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ गटका । जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई मृतक व्यक्ति की मौत के बाद जावद पुलिस ने बयान के आधार पर मनीष चोपड़ा और हिम्मत जैन को मृतक जबर सिंह की मौत के मामले में आरोपी बनाया गया। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना परिवार के बैनर तले परिवार जनों ने जावद थाने का घेराव किया और थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया। जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने पीडि़त पक्ष सहित करणी सेना के पदाधिकारी से बातचीत की और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद करणी सेना के पदाधिकारी ने धरना खत्म किया और कहा कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो करनी सेना परिवार उग्र अकरेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

इनका यह कहना
मनीष चौपड़ा और हिम्मतमल बडोला से चार साल पहले डेढ लाख रुपए लिए थे, उन्हें लौटा दिए और उसके लिए कहा कि हमारा खाली चैक व प्रोमेसरी नोट हमे वापिस दे दो, पिताजी नहीं है दें देंगे। उसके बाद भी इन्हें जबरन ब्याज का दबाव बनाया गया। जिसके चलते उन्होंने जहर खाया।
– प्रेम सिंह सिसौदिया, मृतक का भाई

परिवारजनों में जब्बरसिंह के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से मौत के मामले में उकसाने के आरोपी मनीष चौपड़ा और हिम्मत जैन की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश था। दोनों अभी फरार है। आत्महत्या के लिए उकसाने में उन पर प्रकरण दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तार होंगे।
– नरेंद्र ङ्क्षसह ठाकुर, थाना प्रभारी जावद थाना।