25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री में इलाज के लिए डाउनलोड करें ये ऐप, सीधे डाक्टर से होगी बात

अगर आप भी फ्री में घर बैठे इलाज चाहते हैं, तो मोबाइल पर प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड कर लें, इसके माध्यम से आप सीधे डॉक्टर्स से बात कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
doctor.jpg

नीमच. प्रदेश में आयुष चिकित्सा पद्धतियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए आयुष क्योर एप वैद्य आपके द्वार का उपयोग किया जा रहा है। इस एप से विषय-विशेषज्ञों की सेवाएं रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

आयुष विभाग के इस एप को अब तक 60 हजार व्यक्तियों द्वारा अपलोड किया जा चुका है। एप द्वारा करीब 30 हजार रोगियों को ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव में आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों का वितरण भी किया जा रहा है। जिले में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से करीब 75 हजार परिवार को औषधीय पौधे वितरित किए गए हैं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड संक्रमण काल के दौरान 23 अप्रेल 2021 को योग से निरोग कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। यह कार्यक्रम आयुष, स्कूल शिक्षा विभाग और इंडियन योग एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। सेंट्रल कॉउंसिल फॉर रिसर्च इन योग एण्ड नेचुरोपैथी वेलनेस सेंटर संचालित किया जा रहा है। यह सेंटर केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता से संचालित हो रहा है। सेंटर में जीर्ण एवं समग्र जीवन-शैली से संबंधित बीमारियों के गहन उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

इस सेंटर में प्राकृतिक उपचार, एक्युप्रेशर योग चिकित्सा एवं आहार चिकित्सा से संबंधित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पहुंचने वाले रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें : 10 मई को लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, 6 मई को हेमामालिनी देगी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

इनका यह कहना है

आयुष क्योर के नाम से आप गूगल पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते है। जिसमें आपके रोग के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सक से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते है। यह जनसामान्य के उपयोग के लिए है।

- आशीष बोराना, जिला आयुष अधिकारी. नीमच।