
बिजली की डीपी ना बन जाए हादसों का कारण
नीमच। शहर में बिजली कंपनी ने अधिकांश स्थानों पर पुरानी डीपी बॉक्स की जगह नए बॉक्स लगाए थे, जिससे कि वे खुले न रहे और हादसों का अंदेशा न रहे। इसके बावजूद शहर में प्रमुख मार्गों से लेकर कॉलोनियों में बॉक्स खुले ही दिख रहें हैं।
हालात यह है कि कुछ जगह से बॉक्स पर लगे दरवाजे भी गायब हैं तो कुछ स्थानों पर तार डीपी के आस-पास व जमीन तक लटक रहें हैं। जो कभी भी हादसों का कारण बन सकते हैं। बिजली कंपनी द्वारा टैगोर मार्ग पर तो विद्युत डीपी के स्विच बॉक्स तो बंद रखना शुरू कर दिए है, लेकनि शहर की कई जगह ऐसी है। जहां आज भी बॉक्स खुले रहते है। नए बॉक्स में लॉक सिस्टम थे, लेकिन अधिकांश जगह यह खराब हो चुके है। ऐसे में कर्मचारी कहीं दरवाजों पर लॉक लगाने की जगह तार से बांध देते है। तो कई जगह ऐसे ही खुले छोड़ देते है और दरवाजे अटका देते है। जो अक्सर खुल जाते है। यह स्थिति नीमच सिटी, बघाना, स्टेशन रोड, एकता कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, इंदिरा नगर, स्कीम नंबर ३६ सहित कुछ अन्य कॉलोनी क्षेत्र में कई जगह देखी जा सकती है। समाजसेवी गिरजाशंकर परिहार ने बताया कि नीमच सिटी रोड पर कोर्ट परिसर के पीछे और रोडवेज बस स्टेंड से लगे महाराणा बंगला कॉलेनी मार्ग के कार्नर पर लगी डीपी के स्विच बॉक्स का दरवाजा ही टूटा हुआ है। पास में ही होटल होने के कारण दुकाने भी इसी मार्ग पर है। ऐसे में दिनभर लोगों का आवागन लगा रहता है। जिससे हादसे का भय बना रहता है। ऐसा नहीं कि यह स्थिति केवल यहां है।
दरवाजे के लॉक नहीं लगाते
शहर में विद्युत डीपी स्विच बॉक्स पर लॉक सिस्टम होने के बाद भी कर्मचारी लॉक नहीं करते है। कर्मचारियों का कहना है कि रोज-रोज चाबी संभालना मुश्किल रहता है। यदि चाबी लेना भूल गए तो दोबारा जाना पड़ता है। वहीं दरवाजों के लॉक भी खराब हो रहें हैं। ऐसे में लॉक की जगह दरवाजे को तारों से बांध देते है।
हमेशा खतरे का भय बना रहता है
अल्कालाइड कॉलोनी क्षेत्र में कु जगह दरवाजे तो लगे है, लेकिन वह अक्सर खुले रहते है। नीमचसिटी निवासी रोहित बागड़ी ने बताया कि बस स्टेड रोड पर स्थित डीपी का दरवाजा हमेशा खुला रहता है। वहीं डीपी के आसपास चारो तरफ कोई सुरक्षा फेसिंग नहीं है। जिससे कभी भी हादसे का अंदेशा बना रहता है। कई डीपी के आस पास तो हरी घास उग गई ओर पानी जमा रहता है। जिससे भी काफी खतरे का अंदेशा बना रहता है।
इनका यह कहना है
शहर में पुराने विद्युत डीपी स्विच बॉक्स की जगह नए बॉक्स हाल ही में लगवाए गए है। जिनमें लॉक सिस्टम है, फिर भी दिक्कत आ रही है तो उसे ठीक करवाया जाएगा। अगर दरवाजा टूटा हुआ है तो नया लगवाया जाएगा।
- एके सक्सेना, अधीक्षण यंत्री, एमपीईबी नीमच।
Published on:
12 Dec 2021 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
