पुलिस बल के साथ साथ पुलिस द्वारा सहयोग के लिए नागरिकों में से गठित विशेष पुलिस अंग को भी जुलूस के दौरान व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। विशेष पुलिस अंग के सदस्यों को पहचान के लिए बैच भी लगाए गए थे। जुलूस के दौरान तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी और थाना प्रभारी एसआर पाटीदार भी साथ थे। मेहंदी के जुलूस में अंजुमन कमेटी सदर जमील मोहम्मद मेव के अलावा मोहम्मद रफीक मंसूरी, नासिर भाई, रियासत भाई, नौशाद भाई, रईस कुरेशी, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।