21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…नई सडक़ की नमी भी नहीं सुखी और शुरू हो गई बर्बादी की कहानी

- रतनगढ़ घाट सेक्शन में लाल फर्शी से भरे भारी ट्रकों की आवाजाही हुई शुरू

Google source verification

जावद। रतनगढ़ सिंगोली घाट सेक्शन जिसकी लंबाई 3.40 किलोमीटर है और जो कि 24 करो? की लागत से बनाया जा रहा है का निर्माण पूरा होने में भले ही देर लगी लेकिन इसके पूरा होते ही हेवी लोड वाहनों की आवाजाही शुरू होते देर नहीं लगी।

रतनगढ़ से सिंगोली को जोडऩे वाले घाट सेक्शन की बरसों खस्ताहाल रहने के कारण राहगीर, वाहन चालक और इस इलाके के ग्रामीण परेशान थे। बड़ी मुश्किल से इस 4-5 किलोमीटर के टुकड़े की हालत सुधार का क्रम आया। लंबे इंतजार के बाद अब जाकर घाट सेक्शन टू लेन बनकर तैयार है। पूरा डबल सीसी रोड बनाया गया है। लोग सोच रहे थे घाट में अब बार बार जाम से मुक्ति मिलेगी, आराम से वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। मार्ग निर्माण के चलते वाहन रतनगढ़ से गांवों में होते हुए सिंगोली आवाजाही कर रहे थे। मार्ग पूरा होते ही चारपहिया छोटे वाहनों के लिए इसे खोल दिया। दो दिन पहले यात्री बसों के लिए भी इसे इस कारण खोल दिया गया कि बसें ज्यादा भारी नहीं होती। लेकिन इस मार्ग के खुलते ही हेवी व्हीकल्स यानी लाल पत्थर, बोल्डर और पट्टियों से भरे ट्रकों की धडलल्ले से आवाजाही भी शुरू हो गई। राजस्थान की ओर से लाल फर्शी और बोल्डर से भरे ट्रक बड़ी संख्या में इस मार्ग पर घाट से उतर रहे हैं। इन भारी वाहनों के कारण न केवल दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है बल्कि नई नवेली सडक़ भी जल्दी खराब होने का अंदेशा है। लोगों का कहना है कि अभी नई सडक़ की नमी भी नहीं सूखी है और सडक़ की दुर्दशा की शुरुआत भी हो गई है।

इनका यह कहना है
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से अनुरोध करके हमने हल्के लाइट वाहन और पब्लिक बसे इस सडक़ पर चलाने का अनुरोध किया था किंतु अत्यधिक भारी वाहन और डंपर चलने से यह रोड जल्द ही टूट सकता है, इसलिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
– कचरू लाल गुर्जर, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद रतनगढ़

ओवर लोडिंग के मामले में फ्लाइंग को बता कर कार्रवाई की जाएगी
रतनगढ़ सिंगोली मार्ग पर चल रही ओवरलोड ट्रकों और डंपर की जानकारी मुझे आप के माध्यम से मिली है इस बाबत आरटीओ फ्लाइंग को सूचित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ओवरलोड की गाडय़िों के लिए तहसीलदार और खनिज विभाग के अधिकारी भी कार्यवाही कर सकते हैं।
– रितु अग्रवाल जिला परिवहन अधिकारी नीमच

निर्माणाधीन मार्ग शासन को अभी हैंड ओवर नहीं किया गया है जनता की सुविधा के लिए महीना भर पहले 2 पहिया व चार पहिया वाहन इस घाट वाले रोड पर चलने की इजाजत दी गई और अभी 2 दिन पूर्व ही केवल पब्लिक बसें को चालू किया गया है। वर्तमान में मार्ग की ऐसी स्थिति नहीं है कि जिससे भारी भरकम वाहन निकाले जा सके, इस बाबत परिवहन विभाग को भी सूचित किया जा रहा है जिससे कि निर्माणाधीन सडक़ खराब ना हो। यह ***** शासन को 28 जून के बाद हैंड ओवर की जाएगी।
– मोनिका तिवारी तहसीलदार रतनगढ़