20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO..विद्युत मंडल के सुपरवाइजर द्वारा किसानों के साथ मारपीट व अवैध वसूली के विरोध में किसानों ने किया हंगामा

- विद्युत मंडल कार्यालय पर बनी विवाद की स्थिति

Google source verification

नीमच। बघाना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम विसलवास कला में बुधवार को विद्युत मंडल के सुपरवाइजर द्वारा किसान के साथ मारपीट व अवैध वसूली के विरोध में गुरुवार को ग्राम विसलवास के ग्रामीण व किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता क?ेल को एक ज्ञापन सौंपा। उसके बाद सभी ग्रामीण व किसान विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विद्युत मंडल अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या रखी। इसी दौरान गांव में आने वाले लाइनमैन व सुपरवाइजर पर रुपए लेने के आरोप लगाते हुए किसान भडक़ गए और मौके पर विवाद की स्थिति बन गई। जिसे मौजूद लोगों द्वारा आपसी समझा इस से शांत किया गया।

ग्रामीणो द्वरा ज्ञापन में बताया कि जिसमें बताया गया कि विद्युत मंडल के सुपरवाइजर राजेंद्र गोलियां के द्वारा आए दिन किसानों के साथ अवैध वसूली तथा मारपीट की जा रही है बुधवार शाम 5 बजे के लगभग किसान विष्णु कुमार पिता कालू राम पाटीदार निवासी ग्राम विशाल वास कला के खेत पर विद्युत मंडल के सुपरवाइजर राजेंद्र गोलियां पहुंचे और बंद पड़ी ट्यूबवेल जिसका विद्युत पोल से कोई भी कनेक्शन नहीं था और ना ही स्टार्टर लगा हुआ था ना ही कोई केबल विद्युत पोल से जुड़ी हुई थी बावजूद उसके सुपरवाइजर द्वारा टाइप केबल जो के अंदर से बाहर आ रही थी उसको काट दिया और किसान से 50 हजार देने की मांग की,नहीं देने पर केस बनाने की धमकी भी सुपरवाइजर द्वारा दी गई। जब किसान द्वारा इस बात का विरोध किया गया तो सुपरवाइजर एवं उनके अन्य चार कर्मचारियों द्वारा किसान के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। जिसकी शिकायत भी कीसान द्वारा बघाना थाने में दर्ज कराई गई है ज्ञापन में ग्रामीणों व पीड़ित किसान ने मांग की है कि उपरोक्त भ्रष्ट अधिकारियों को पद से निलंबित किया जाए साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि सुपरवाइजर और लाइनमैन गांव में आते हैं तो ग्रामीण बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और कुछ भी अनहोनी हो सकती है।