
कलेक्टर ने नीमच, जावद एवं मनासा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्रियान्वयन की तैयारियों की समीक्षा।
नीमच. प्रदेश सरकार द्वारा 5 मार्च से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक आयु की (आयकरदाता परिवार को छोड़कर) महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह शासन द्वारा सीधे उनके खाते में भुगतान किया जाएगा। योजना के तहत गांव व शहरी क्षेत्रों में सभी वार्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जाकर पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाए जाएंगे।
समग्र आईडी आधार से लिंक हो व ई-केवाईसी होना जरूरी
यह बात कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा सोमवार को नीमच, जावद एवं मनासा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तैयारियों के संबंध में आयोजित विकासखंड स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, एसडीएम जावद शिवानी गर्ग, एसडीएम मनासा पवन बारिया एवं तहसीलदार, जनपद सीईओ, सभी सीएमओ, पंचायत समन्वय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, ग्रामीण विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म काफी सरल है, जिसे आसानी से भरा जा सकता है। महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए परिवार एवं स्वयं की समग्र आईडी, समग्र आईडी आधार से लिंक हो व ई-केवाईसी होना जरूरी है। महिला का बैंक खाता हो और वह आधार से लिंक हो। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की पात्रता के बारे में बताए और उन्हें फार्म भरने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्हें समग्र आईडी को आधार से लिंक करवाने की समझाईश भी दें। कलेक्टर ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हमारे क्षेत्र को कोई भी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने के लिए जिले में विभिन्न वार्डों, गांवों में 25 मार्च से आयोजित होने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार मुनादी करवाकर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो, कि शिविर में आने वाली महिलाओं का उसी दिन फार्म ऑनलाईन दर्ज हो जाएं और किसी भी महिला को आवेदन करने में कोई असुविधा न हो। बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से बताया।
Published on:
06 Mar 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
