
दीप जलाकर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को दी श्रद्धांजलि।
नीमच. दीवाली की पूर्व संध्या में यादव महासभा नीमच द्वारा एक दीपक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम कार्यक्रम यादव स्वतंत्रा संग्राम सर्कल पर रखा गया।
इस अवसर सर्कल का फूलों और रोशनी से सजाया गया। यादव महासभा नीमच के पदाधिकारियों ने दीपक जलाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। इस अवसर पर यादव महासभा के महासचिव राकेश सोन ने कहा नगरपालिका द्वारा यादव समाज के 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक के लिए जमीन आवंटित की है। जल्द ही इस जमीन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मारक बनेगा और सर्कल का निर्माण होगा। यादव समाज की आन, बान और शान का प्रतिक सर्कल रहेगा। इस अवसर पर यादव महासभा अध्यक्ष सुनील अंब, उपाध्यक्ष रविशंकर जेरिया, ओमप्रकाश राजोरा, विजय कुंगर, रूपेंद्र लोक्स, मनोहर अंब, मंगल मौर्य, मुकेश राजोरा, प्रतापसिंह सिसौदिया, राजेश सिन्हा, ब्रजमोहन कर्णिक, राकेश यादव, विजय कुंगर कोर्ट, योगेश राजोरा, राकेश मौर्य, शेरू यादव, लक्की यादव, राहुल राजोरा, दिनेश कणिक सहित बड़ी संख्या में यादव बंधु उपस्थित थे।
Published on:
26 Oct 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
