23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News… अस्थाई दुकानदारों की गुमटी-ठेलों को लेकर व्यापारियों में रोष

व्यवसाय प्रभावित होने की आशंका में अंयत्र स्थापित करने सौंपा ज्ञापनशहर की यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारी संघ हुआ लामबंद

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Aug 08, 2023

नीमच. हर साल त्योहारी सीजन में शहर के सबसे व्यस्त मार्ग टैगोर मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ पर बड़ी संख्या में गुमटी-ठेला और अस्थाई दुकानें सज जाती है। इससे यातायात तो बाधित होता ही है। क्षेत्र के स्थाई दुकानदारों का भी आर्थिक नुकसान होता है। इस समस्या के निदान के लिए मंगलवार को व्यापारिक संगठन केट के बैनर तले व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की।

सडक़ किनारे दुकानें होने से बाधित होता यातायात
शहर का अधिकांश व्यापारिक क्षेत्र छावनी क्षेत्र में केंद्रित हैण् इस क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र टैगोर मार्ग की चौड़ाई अधिक है, लेकिन अन्य व्यापारिक इलाका खासकर नया बाजार, घंटाघर, तिलक मार्ग, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, नायका ओली, बोहरा गली, कमल चौक, फव्वारा चौक, सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों में सडक़ की चौड़ाई कम होने के साथ अस्थायी अतिक्रमण ने परेशानी बढ़ा रखी है। अस्थायी अतिक्रमण के कारण पहले से संकरी सडक़ें और अधिक संकरी हो गई हैं। ऐसे मे आने वाले त्यौहार के पूर्व ये हालात दुकानदारों के साथ ही खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी परेशान का कारण बन रहे हैं। इसी माह से त्योहारी सीजन प्रारंभ होने वाला है। त्योहार के साथ बाजार में खरीदारों की भीड़ भी बढ़ेगी। इससे पार्किंग के साथ आवागमन में नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों का बड़ा संगठन केट इस मामले को पहले भी उठा चुका है, लेकिन नगर पालिका और यातायात पुलिस प्रशासन ने इस दिशा में कोई कारगर रणनीति अबतक तैयार नहीं की। मंगलवारा को व्यापारियों के संगठन केट के पदाधिकारीयों और सदस्यों ने शहर के भारत माता चौराहे पर एकत्रित होकर वहां से एक वाहन रैली निकाली। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची, जहां व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

अस्थाई दुकानदारों से होता है आर्थिक नुकसान
केट जिलाध्यक्ष दीपक आसनानी ने बताया कि हम किसी के भी व्यापार के विरोध में नहीं हैं। त्यौहारों के समय टेगौर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई बाजार से यहां बड़े दुकानदारों को आर्थिक नुकसान होता है। ऐसे में हमारी मांग है कि त्यौहार के समय लगने वाली अस्थाई और छोटी दुकानों को शहर में अन्यत्र स्थान पर जगह दी जाए ताकि स्थाई दुकानदारों का व्यापार भी चलता रहे और अस्थाई दुकानदार भी अपना व्यापार अन्य स्थान पर सहज रूप से कर सकें। कैट व्यापारी संगठन ने ज्ञापन में मांग की है कि जिस प्रकार से फटाका बाजार शहर के मैदान में लगाया जाता है। वहां दुकानें आवंटित की जाती हैं। इसी प्रकार त्योहारी सीजन में लगने वाली टैगोर मार्ग की छोटी अस्थाई दुकानों को भी भूखंड आवंटित कर व्यापार के लिए अंयत्र दुकानें दी जाएं। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष दीपक असनानी, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव प्रशांत गोयल, संरक्षक दर्शनसिंह गांधी, पंकज अग्रवाल, राजू खत्री, अब्दुल्ला कादरी, संजय अंचलिया, दिलीप मोगरा, मुर्तुजा हुसैन, अनिल गोयल, लालचंद जैन, कमल मित्तल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन प्रशांत गोयल ने किया।