23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…कस्बों और गांव में खुलेआम चल रहा जुए-सट्टे का कारोबार

- पुलिस को जानकारी होने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई- पत्रिका स्टिंग ऑपरेशन

Google source verification

नीमच। जिले के नए एसपी अमित तोलानी के पदभार संभालने के बाद शहर में जुआ व सट्टा खाईवालों ने अपना क्षेत्र बदल लिया है। वह शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित कर रहें हैं। पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है।

पत्रिका ने स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया है कि रामपुरा क्षेत्र में खुलेआम धड्ल्ले से सट्टा खाईवाली चल रही है। रामपुरा नया बसस्टेंड व पुराना बस स्टेंड, शराब की दुकान के पास खुले में पर्ची लिखकर सट्टा खाईवाली हो रही है। इस खुलेआम अवैध धंधे पर बीट पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ती है। वहीं रामपुरा छोटी कलाली के पास एक मकान में देर शाम होते ही धोड़ीदाना जुआ चलता है। जहां पर बाहर से लोग जुआ खेलने आते है। खासकर कमल राव खाईवाल जुआ व सट्टा का बड़ा खाईवाल है, वहीं उसके साथ फिरोज, आबिद शाह, बाबू भाई, हमीद अंसारी, जमील, पिंटू चोहान, मुसरी जुआ व सट्टा कारोबार में सहयोगी के रूप में पूरी तरह से जुटे है। पत्रिका के पास धोड़ीदाना जुआ खेलते और सट्टा खाईवाली करते के वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी
क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। नीमच के रामपुरा, जावद, सिंगोली आदि गांवों में करीब एक माह से जुआ और सट्टा चल रहा है। पहले तो कभी कभार एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस कारण जुए के अड्डे व सट्टे की खाईवाल के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण के कारण इनका संचालन हो रहा है।

नजर चुराता प्रशासन
स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली हो। शहर के आसपास के गांवों में चल रहे अवैध कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं और बर्बादी की कगार पर है। स्थिति यह है कि खाचरौद के आसपास के गांव जहां खुलेआम जुआ और सट्टा चल रहा है, थाना के अंतर्गत होने से स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार से प्रशासन नजर चुरा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर रहा है।

इनका यह कहना है
आपके द्वारा मामले की जानकारी मिली है, मैं कार्रवाई करवाती हूं।
– सुश्री यशस्वी शिंदे, एसडीओपी मनासा।

मैं टीम बनावकर कार्रवाई करवाता हूं, आप सभी सहयोग करें।
– अमित तोलानी, एसपी नीमच।