21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव शंकर के जयकारों से गूंजा गगन

-महाआरती में उमड़ा आस्था का सैलाब-शहर सहित अचंलों में उमड़ा चौथे सावन सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब-कावडिय़ों ने किया जलाभिषेक

less than 1 minute read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 31, 2017



नीमच/रतलाम।
अलसुबह से दोपहर बाद तक शिवलयों में पूजा अर्चना और अभिषेक का दौर जारी रहा। कोई जल तो कोई पंचामृत से अभिषेक कर भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना कर रहा था। शाम होते ही शिव मंदिर आकर्षक विद्युत साज सज्जा से जगमाग उठे। वहीं शिव शंकर के आकर्षक श्रंगार में दर्शन कर श्रद्धालु भी भावविभोर हो गए। देर रात तक चौथे सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं की आवाजाही से बाजार में भी चहल पहल बनी रही।

जहां एक ओर शिवलयों में पूजा अर्चना का दौर चल रहा था, वहीं कावडि़ए भी विभिन्न स्थानों से जल लेकर शिव शंकर का अभिषेक करने के लिए निकल पड़े। जहां जहां से कावड़ यात्रा निकली वातावरण भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा था। शाम को शहर सहित अंचलों के सभी शिव मंदिरों में महाआरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।