25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं ने किया ऐसा काम कि होने लगी वाह वाह

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रतियोगिता आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Nov 16, 2022

छात्राओं ने किया ऐसा काम कि होने लगी वाह वाह

कन्या कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं।

नीमच. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 'गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और समग्र विकास' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने नई शिक्षा के लक्ष्य एवं उद्देेश्य पर अपने विचार व्यक्त किए।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं ने बताया कि भारत सरकार ने 29 जुलाई 2020 को नई शिक्षा नीति की घोषणा की। इसके अंतर्गत मातृभाषा एवं मानवीय मूल्यों से व्यवसायिक शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है। पांचवी कक्षा तक शिक्षा मातृभाषा में दी जाने के साथ इसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों की नई प्रणाली को स्थापित करना एवं आसान बनाना है। भाषण प्रतियोगिता में मानसी पाटीदार ने प्रथम, पूजा शोभाराम ने द्वितीय तथा ज्योति सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता का विषय 'डिजिटल माध्यम से शिक्षा' पर श्रद्धा देवरिया ने प्रथम, दिव्या पाटीदार ने द्वितीय और निवेदिता राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 'नई शिक्षा नई उड़ान' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें गरिमा भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नवाचार' विषय लेकर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें दिया पाटीदार, अजुमा मंसूरी, तस्लीम शेख की टीम विजेता रही। प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ. पीसी रांका, दिव्या अग्रवाल, डॉ. रेखा पंवार, कुसुम मालवीय, संगीता शर्मा, प्रो. संजय कुमार बिजोलिया, राजेश डोडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही। डॉ. साधना सेवक, डॉ. दीपा कुमावत, प्रो.कमलेश उपाध्याय एवं डॉ. रश्मि हरित ने निर्णायकों के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनके डबकरा एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रतिभा कालानी ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए जिला स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।