
सडक़ का भूमि पूजन करते हुए मंत्री ओमप्रकाश सखेलचा।
नीमच. रतनगढ़ क्षेत्र के प्रवास के दौरान मंगलवार को लुहारिया चुंडावत में लोक निर्माण विभाग के आयोजित एक कार्यक्रम में लुहारिया चुंडावत से आलोरी, चारभुजा तक 1.93 किमी लंबी 1.63 करोड़ लागत की डामरीकृत सडक़ के निर्माण कार्य का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भूमिपूजन कर शिलांयास किया।
मंत्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाभांवित बहनों को 450 रुपए में घरेलु गैस सिलेंडर की योजना लागू की है। लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए भी राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायतों में फार्म भरने का काम प्रारंभ हो गया है। सभी पात्र बहनें अपने आवास के लिए फार्म अवश्य भरे। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को सरवानिया महाराज में प्रदेश के पहले बायोटेक्नोलॉजी पार्क का काम प्रारंभ हो रहा है। इसके बनने से कृषि तकनीक में काफी परिवर्तन आएगा। क्षेत्र के किसानों को काफी सुविधाएं मिलेगी। मंत्री सखलेचा ने क्षेत्रवासियों से कहा कि वे आत्मनिर्भर जावद के लिए स्वस्थ जावद की पहल के तहत अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएं और अपनी अभा आईडी भी बनवाए। प्रारंभ में मंत्री सखलेचा ने कन्याओं का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने मंत्री सखलेचा एवं अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
Published on:
23 Sept 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
