नीमच/रतलाम। अब शहर में प्रवेश करते ही लोगों को सड़क के दोनों ओर हरियाली की चादर बिछी नजर आएगी। दोनों ओर हरे भरे पौधों के साथ रंग बिरंगे फूल अपनी खुशबू से स्वत: ही शहर से आवाजाही करने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। क्योंकि मैसी शौरूम चौराहे से लगी ग्रीन बेल्ट की जर्जर जमीन पर एक ओर हरियाली छा गई है। वहीं दूसरी ओर भी उबड़ खाबड़ और जर्जर जमीन को सुंदर वन बनाने के लिए समिति ने बीड़ा उठा लिया है।
बतादें की सर्वहिताय संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा महू नसीराबाद रोड पर मैसी शौरूम चौराहे से लगी जर्जर जमीन को हरा भरा बनाने के लिए पहले सड़क के एक साईड की जमीन को हराभरा बनाया। जिसके बाद अब स्मृति वन टू के रूप में विकसित करने के लिए दूसरी ओर की जर्जर जमीन, जहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण तो कुछ लोगों ने कचरा फेेंकने का स्थान बना रखा था, उसे हराभरा बनाने के लिए अपने हाथों में लिया है। ताकि सड़क के दोनों ओर हरियाली की बहार नजर आए।
समिति संरक्षक नवीन अग्रवाल ने बताया कि स्मृति वन पार्ट टू में करीब 40 हजार स्क्वायर फीट जर्जर जमीन जो उबड़ खाबड़ होने के साथ ही अतिक्रमण युक्त थी, जिसे नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाकर तारफेंसिंग करवाकर समिति के सुपूर्द किया है। इसे एक माह यानि अगस्त में हरा भरा बनाया जाएगा। जिसमें वर्तमान में चम्पा सहित विभिन्न प्रकार के खुशबूदार व रंग बिरंगे फूलों के 151 पौधे लगाए जा चुके हैं। वहीं इसी माह में करीब 200 पौधे ओर लगाकर शीघ्र ही इस जर्जर जमीन को हराभरा बनाया जाएगा।
सावन तक किया बीजों का छिड़काव
सर्वहिताय संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा जहां शहरी क्षेत्र में हरियाली बनाने के लिए जर्जर ग्रीन बेल्ट की जमीन को हराभरा बनाया जा रहा है। वहीं शहर से बाहर भी हरियाली बनाए रखने के लिए इमली, बबूल, खिरनी, नीम सहित अन्य प्रजातियों के करीब साढ़े छह क्ंिवटल बीज नीमच मनासा रोड पर मनासा नाके महाविद्यालय क्षेत्र से लेकर सावन तक करीब 20 किलो मीटर के क्षेत्र में छिड़काव किया गया। जिससे शहर में नहीं बल्कि शहर के बाहर भी लोगों का सफर हरियाली के बीच होगा।