13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म व ऊनी कपड़े मिलते ही खिले जरूरतमंदों के चेहरे

-ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति ने किए वितरित

2 min read
Google source verification
patrika

जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करते हुए सचिव प्रदीप वर्मा।

नीमच. सर्द मौसम में ठिठुरन से बचने जरूरतमंदों को गर्म व ऊनी कपड़े मिल जाए, इससे बड़ी ओर क्या सौगात हो सकती है। पत्रिका अभियान हमदर्द के तहत शनिवार रात को जैसे ही जरूरतमंदों को ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में गर्म व ऊनी कपड़े मिले, उनके चेहरे खिल गए थे। कुछ ने तो तुरंत ही गर्म कपड़े पहनकर आंनद की अनुभूति की। क्योंकि वे पिछले कई दिनों से गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से ठिठुर रहे थे।
शनिवार रात को ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति राष्ट्रीय सचिव प्रदीप वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य हाथों में गर्म कपड़े लेकर ऐसे क्षेत्रों में पहुंचे, जहां जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते नजर आते थे। उन्होंने जैसे ही एकत्रित किए गए गर्म व ऊनी कपड़े वितरण करना शुरू किया, तो देखते ही देखते बस्ती से बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं सभी गर्म व ऊनी कपड़े लेने के लिए एकत्रित हो गए। फिर क्या था, समिति द्वारा सभी को उनके नाप अनुसार एक एक कर गर्म व ऊनी कपड़े वितरित किए गए। जैसे जैसे जरूरतमंदों को सर्द रात में गर्म व ऊनी कपड़े मिल रहे थे। उनके चेहरे खिले नजर आ रहे थे। इनमें से अधिकतर ने तो बिना देर किए तुरंत ही समिति द्वारा प्रदान किए गए गर्म व ऊनी कपड़ों को पहनकर ठंड से राहत महसूस की।
कुछ जरूरतमंद लोग ऐसे हंै जो दिन-रात मेहनत मजदूरी करने के बाद भी दो वक्त की रोटी नहीं कमा पाते हैं। तो वे गर्म व ऊनी कपड़े कैसे खरीदेंगे। ऐसे में उनके पास ठंड में ठिठुरने के अलावा ओर कोई चारा नहीं रहता है। इस कारण पत्रिका द्वारा हमदर्द अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके तहत सामाजिक संस्थाएं पहले जरूरतमंदों के लिए गर्म व ऊनी कपड़े एकत्रित करेगी, जिसे बाद में जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे। इस पुनीत कार्य में शनिवार को ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति जरूरतमंदों की हमदर्द बनी ओर उन्हें गर्म व ऊनी कपड़े वितरित किए गए।