
मात्र 25 हजार रुपए में कैसे बना दी ऑटोमैटिक फुल सेनेट्राइजर मशीन पढ़े.....
नीमच । देश में कहावत है कि देश जुगाड़ पर चल रहा है, ऐसी की कहावत को नीमच के देशी इंजीनियरों ने सच कर बताया है और कम बजट की मात्र २५ हजार की लागत से फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन तैयार कर प्रशासन के माध्यम से कैंट थाने को को भेंट की है। जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। यही मशीन मंदसौर जिले में करीब डेढ लाख की लागत से बनाई गई थी। उसकी छह गुना कम लागत में नीमच के इंजीनियर्स ने तैयार कर शासन को सौंपी है।
नीमच निवासी मेडिकल व्यवसायी राकेश पटवा ने बताया कि उन्होंने मंदसौर में सेनेटाइजर मशीन के डोम को देखा था, जिसकी लागत करीब डेढ लाख रुपए बताई गई थी। उसके बाद उन्होंने अपने परिचित टीम से चर्चा की और पेपर वर्क पर करीब 28 हजार की मशीन का एस्टीमेट खर्च बना। इसमे फिर थोड़ा और संशोधन किया गया। जिसके बाद इसकी कोस्ट २५ हजार लाई गई। इसे बनाने में तीन दिन लगे और करीब आठ से दस लोगों का सहयोग रहा है। जिसे प्रशासन के माध्यम से नीमच कैंट थाने में निशुल्क प्रदान की गई है। अब वह इस मशीन को एक दिन में तैयार करवा सकते है। प्रशासन उनसे और मशीन मांगेगा तो वह उन्हें उपलब्ध करा देंगे। यह फुल सेनेटाइजर डोम मशीन है। जिससे पूरी वॉडी निकलने वाले की सेनेटाइज होती है। वहीं यह ऑटोमैटिक मशीन है। जिस प्रकार पैदल व्यक्ति इस पर से गुजरेगा मशीन शुरू हो जाएगी और उसके निकलते ही ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी।
इस प्रकार बनाई मशीन
राकेश पटवा ने बताया कि मशीन को बनाने में खासकर उनके साथ वसीम मुल्तानी ने इसका डोम स्ट्रेक्चर तैयार किया है, नरेश रामचंदानी, नवीन बम औ राजेश पोरवाल ने सहयोग दिया है। मेडिकल टीम की सूझबझ से मशीन को कम से कम लागत में तैयार किया गया है। शुरूआत समय में मैटेरियल जुगाड़ करने में भी समय लगा है। इस कारण तीन दिन में मशीन बनकर तैयार हुई है। अब एक दिन में एक मशीन तैयार कर सकते हैं।
Published on:
15 Apr 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
