
Warehouse fire: नीमच शहर में शुक्रवार की सुबह जीएसटी कार्यालय के पास स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में लाखों का सामान जलकर रखा हो गया। बताया जा रहा है कि इस गोदाम से लगे 5-6 और भी गोदाम थे, जिसमें दीपावली के मद्देनजर सामान रखा गया था।
नीमच शहर के जीएसटी कार्यालय के पास शुक्रवार को गोदाम (Warehouse fire) में सुबह भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल है। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही काला धुंआ नजर आ रहा था। पूरे इलाके में काला धुंआ फैल गया था।
खबर लिखे जाने तक नगर पालिका की फायर ब्रिगेड आग को काबू करने का प्रयास कर रही थी। मौके पर पुलिस बल भी तैनात हो गया था और जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि जिस जीएसटी कार्यालय के पास गोदाम में आग लगी, उसमें दीपावली का सामान रखा गया था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसी से लगे 5-6 और बड़े-बड़े गोदाम थे, जिनको नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर प्रशासन का अमला बाकी गोदामों को बचाने का प्रयास कर रहा था। इस घटना में जनहानि के कोई समाचार नहीं हैं।
जीएसटी कार्यालय के पास स्थित गोदाम में आग के बाद अफरा-तफरी का माहौल।
Updated on:
25 Oct 2024 11:34 am
Published on:
25 Oct 2024 11:24 am

बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
