नीमच. श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज ग्वालटोली के तत्वावधान में समाजजनों के सहयोग से श्रीराधा कृष्ण मंदिर पर 51 फीट ऊंचे शिखर का निर्माण किया गया है। रविवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कमशरोहण के साथ विशाल सामूहिक गंगा यात्रा निकाली गई।
ग्वालटोली स्थित मंदिर में श्री राधाकृष्ण की नवीन मूर्ति की स्थापना भी की जा रही है। इसी उपलक्ष्य में यहां समाजजनों की ओर से नवनिर्मित शिखर पर कलश रोहण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं सप्तम सामूहिक गंगा भोज को तीन दिवसीय समारोह शनिवार से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन गाजे बेजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। दूसरे दिन रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर ग्वालटोली से सुबह 8 बजे से स्थापित देवी देवताओं का पूजन महाअभिषेक, यज्ञ 11 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश रोहण का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रमुख मार्गों से देर शाम सामूहिक गंगा यात्रा निकाली गई। यह गंगा यात्रा श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर नाका चौराहा के समीप से प्रारंभ हुई जो ग्वालटोली के प्रमुख मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल पर पहुंची। जहां शाम 7 बजे से स्थापित देवी देवताओं व गंगा माता की महाआरती की गई। इसके बाद गंगबाज प्रसादी का आयोजन किया गया।