
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ प्रशिक्षण।
नीमच. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिूपर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भाली, भांति अध्ययन एवं उनका पालन सुनिश्चित करें।
यह बात अपर कलेक्टर नेहा मीना ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापनों तथा पेड न्यूज की निगरानी के लिए गठित एमसीएमसी निगरानी दलों के सदस्यों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कही। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, डॉ. राजेश पाटीदार, सचिव एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, एमसीएमसी सदस्य, प्रिंट एवं न्यूज चेनल सोशल मीडिया मॉनिटरिंग दलों में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नियुक्त किए गए सभी सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने प्रि-सर्टिफिकेशन ऑफ एडर्वटाईजमेंट पेड न्यूज, सोशल मीडिया एक्सपर्ट की भूमिका, राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, प्रमाणीकरण, क्या करें, क्या न करें, पूर्व प्रमाणीकरण में ध्यान देने योग्य बिन्दु, एमसीएमसी की शक्ति एवं अपील प्रकिया, प्रमाणीकरण के लिए आवेदन, प्रमाणीकरण के लिए समय सीमा, पेड न्यूज निर्धारण, आवेदन पत्रों का रजिस्टर, पेड न्यूज मामलों में की जाने वाली कार्रवाईयां, पेड न्यूज मॉनिटरिंग के लिए प्रक्रिया और त्वरित कार्रवाई, एसएमएस के संबंध में निर्देश, मीडिया प्रकोष्ट के कार्य, एमसीएमसी कमेटी के दायित्व, मीडिया मॉनिटरिंग, पेड न्यूज निगरानी, विज्ञापनों के प्रमाणन, विज्ञापनों के खर्च का आंकलन आदि बिन्दुओं पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
Published on:
21 Sept 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
