26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रस्ताव पारित हुआ तो नीमचवासियों को देना होगा अधिक जलकर

- प्रति किलोलीटर 7 रुपए 50 पैसे देना होंगे- नपा के विशेष सम्मेलन में 53 प्रस्तावों पर होगा फैसला

2 min read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 31, 2017


नीमच/रतलाम।
नगर पालिका परिषद में बहुमत भाजपा का है, सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले महीनों से शहरवासियों को जलकर वर्तमान दर से दो गुना बढ़ाकर देना होगा। परिषद का विशेष सम्मेलन 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे से होगा। बहुमत होने के कारण प्रस्ताव टलने की कतई संभावना नहीं है।



नल संयोजन का भी शुल्क अधिक-

मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के आकार लेने के बाद नागरिकों को भरपूर जलापूर्ति का भरोसा दिलाया जा रहा है। अब तक की स्थिति में शहर के कई आवासीय क्षेत्रों में 4 से 5 दिन छोड़कर जलापूर्ति हो रही है। नियमित और भरपूर पानी मिलने की दशा में जलकर वृद्धि को जरूरी बताया गया है। प्रस्ताव के अनुसार नल संयोजन शुल्क और जलकर के लिए शहर में निवासरत परिवारों को ए से लेकर एफ तक की श्रेणियों में विभक्त किया गया है। ए श्रेणी में ऐसे बीपीएल परिवार जिन्हें संपत्ति कर मुक्त रखा गया है, बी में बीपीएल किंतु 2100 वर्ग फिट तक के मकान में रहने वाले, इसमें शासकीय भी, सी में 200 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया वाले भवन एवं आवासीय बल्क संयोजन, डी श्रेणी में वाणिज्यिक, ई श्रेणी में होटल रेस्टोरेंट, सार्वजनिक संस्थान, एफ श्रेणी में 12 बेड से अधिक के हास्पीटल, उद्योग, मैरिज गार्डन आदि शामिल किए गए हैं। ए श्रेणी को नल कनेक्शन के लिए 1000 रुपए देना होंगे, जबकि बढ़ते क्रम में एफ श्रेणी के लिए 8750 रुपए संयोजन शुल्क तय किया जा रहा है। संयोजन विच्छेद के लिए भी 250 से 3500 रुपए देना होगा। मीटर शुल्क प्रतिमाह 20 से 50 रुपए तक लिया जाएगा। मीटर टेस्टिंग फीस अलग है। बिना मीटर के जलदर 90 रुपए से 440 रुपए तक और मीटर वाले कनेक्शन पर 75 से 350 रुपए तक लगाया जाएगा। पहली श्रेणी के लिए 7 रुपए 50 पैसे प्रति किलोलीटर की दर से जलकर लिया जाएगा तो एफ श्रेणी के लिए 37 रुपए 50 पैसे प्रति किलोलीटर तक शुल्क होगा। इसके अलावा सीवर संयोजन शुल्क भी जल दर का 60 प्रतिशत के मान से निर्धारित करने का प्रस्ताव है।



वॉटर एटीएम का भी प्रस्ताव-

पैसे निकालने के लिए लगे एटीएम की तर्ज पर वॉटर एटीएम भी खोलने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि एक निजी कंपनी द्वारा नपा के फिल्टर प्लांट के समीप ही खुद का फिल्टर प्लांट बनाया जाएगा। जहां पर शुद्ध जल का भंडारण होगा। यहां से शहर में लगने वाले एटीएम पर पानी पहुंचाया जाएगा। इसमें कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क देकर शुद्ध पानी खरीद सकता है। गर्मी के दिनों में यह योजना राहगिरों के लिए सुविधाजनक साबित हो सकती है।


संबंधित खबरें


सम्मेलन में होगी 53 प्रस्तावों पर चर्चा-

विशेष सम्मेलन में शिक्षा उपकर लगाने, विभिन्न मोहल्लों में सड़कें बनाने, सीसी रोड़, डामरीकरण, हाल ही में बनाई गई सड़कों के आसपास नालियां बनाने, शौचालय, बगीचों और इंदिरा नगर तालाब की बाउंडरीवॉल, सिटी पार्क के लिए ब्रह्माकुमार आश्रम के पास से सड़क बनाने सहित विकास कार्यों के कुल 53 प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस पार्षदों ने जलकर वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध करने की बात कही है।

--------------