नीमच. मैंने अभी तक 10 से अधिक कॉलेज और विश्वविद्यालय का चेयरमैन के रूप में अवलोकन किया है। नीमच में जितने विद्वान प्राध्यापक और इतना बढिय़ा केम्पस मुझे कहीं देखने को नहीं मिला। दो दिन तक आपके बीच रहकर मैं काफी खुश हूं। सुखद स्मृतियां लेकर जा रहा हूं।
सोलर प्लांट और छात्रावास का किया टीम ने अवलोकन
स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (लीड कॉलेज) के दो दिवसीय निरीक्षण और मूल्यांकन के पश्चात चेयरपर्सन कुलपति प्रो. अजमेरसिंह मलिक ने अपने अंतिम उद्बोधन (एक्जिट मीटिंग) में प्राध्यापकों को संबोधित किया। मीटिंग को प्राचार्य डॉ. केएल जाट और नेक प्रभारी प्रो. प्रशांत मिश्रा ने भी संबोधित किया। प्रो. संजय जोशी ने बताया कि दूसरे दिन टीम ने महाविद्यालय में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों का निरीक्षण किया। इसमें बालक छात्रावास, महिला छात्रावास, खेल मैदान, जल संधारण व्यवस्था, सोलर प्लांट, लाइब्रेरी, मुख्य लिपिक, लेखापाल कार्यालय इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रथम और द्वितीय श्रेणी अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग ली। इस दौरान प्राध्यापकों से महाविद्यालय के विकास के संबंध में सुझाव लिए। विद्यार्थियों के कल्याण के लिए क्या और कैसे कार्य कर सकते हैं इस विषय पर चर्चा कर विचार जाने। महाविद्यालय की बेहतरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी बैठक ली। साथ ही उनकी कार्ययोजना जानी। नेक टीम की ओर से दो दिवसीय निरीक्षण और मूल्यांकन उपरांत रिपोर्ट प्रतिवेदन ऑनलाइन बैंगलोर नेक कार्यालय को मेल किया। नेक टीम के चैयरमैन और दोनों सदस्यों ने अपना अनुभव, सुझाव व फीडबैक प्राचार्य डॉ. केएल जाट और नेक प्रभारी को सोंपा। आभार प्रो. प्रशांत मिश्रा ने माना।