
नीमच. होली के उपलक्ष्य में चंद्रवंशी ग्वाला समाज द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का समापन सोमवार देर रात को हुआ। प्रतियोगिता में राजेश कैथवास बबला गंगादीन व्यायाम शाला ने गंगादीन के ही कुंदन रियार को कड़े मुकाबले में पराजित कर जिला केसरी का खिताब अपने नाम किया।
रविवार से प्रारंभ हुई कुश्ती प्रतियोगिता में वेट चैंपियन और जिला केसरी खिताब के लिए लगभग १०० कुश्ती के मुकाबले हुए। अंतिम परिणामों के अनुसार २५ किलो वर्ग में राज बानिये ने बाबू रियार को पराजित किया, २५-३० किलो वर्ग में कृष्णा चौधरी, ३०-३५ किलो वर्ग में बिट्टू बानिये, ३५-४० किलो वर्ग में गोलू चौहान, ४०-४५ किलो वर्ग में गोलू चौधरी, ४५-५० किलो वर्ग में मुकूल बानिये, ५०-५५ किलो वर्ग में विजय प्रजापति, ५५-६० किलो वर्ग में हेमंत कुमिया, ६०-६५ किलो वर्ग में अंसार विजेता रहे।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने चंद्रवंशी ग्वाला समाज द्वारा कुश्ती एवं पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष किए जाने वाले इस आयोजन को सराहा एवं विजेताओं को बधाई दी। उन्होने खेल और खिलाडिय़ों के लिए हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही। नपा अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि नपा द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए अच्छे आयोजन किए जाते रहे हैं आगे भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे, खेल प्रशाल सहित अन्य सुविधाओं की भी उन्होने बात कही। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने भी शुभकामनाएं दी और ग्वालटोली में इस आयोजन की परंपरा को जीवित रखने के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर अन्य अतिथि मंडल भाजपा अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि जिनेंद्र मेहता, कपिलसिंह चौहान, श्रवण शर्मा, चंद्रवंशी ग्वाला समाज के पटेल धन्नालाल पटेल, रामप्रसाद चौधरी, राजू पटेल आदि मौजूद थे।
कुश्ती के शानदार मुकाबलों के समापन के बाद जिला केसरी का खिताब अतिथियों द्वारा राजेश कैथवास को प्रदान किया गया। इसके अलावा उप विजेता को भी पुरस्कृत किया गया। वेट चैंपियन सहित श्रेष्ठ पहलवानों को समाज की ओर से पट्टे, शील्ड, मेडल, प्रशस्ति पत्र, नकद राशि, सूखे मेवे के पैकेट, टी शर्ट, ट्रेकसूट आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कुश्तियों में रैफरी की भूमिका वीरेंद्र भाऊ और जितेंद्र वर्मा इंदौर ने निभाई। संचालन मुरारी चौधरी, प्रहलाद दीवान, हरगोविंद दीवान, बाबू थम्मार ने संयुक्त रूप से किया। कुश्ती मुकाबले देखने भारी भीड़ जुटी थी।
Published on:
06 Mar 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
