जावद । सामान्यतया राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर रंग बिरंगे गुब्बारे छोडक़र आजादी का पर्व मनाया जाता है लेकिन आज जावद में कुछ अलग हटके देखने को मिला ।
लाडली रहना योजना में जिन बहनों को आर्थिक लाभ मिलने जा रहा है उन्ह बहनों द्वारा आसमान में गुब्बारे छोडक़र लाडली बहन उत्सव मनाया गया। उनका कहना था कि यह ये गुब्बारे प्रतीक हैं उनकी *आर्थिक स्वतंत्रता एवं वित्तीय आजादी कि हमें आज मिली है जिसके लिए हम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आभारी हैं, यह है आर्थिक स्वतंत्रता का पर्व। जावद । सामान्यतया राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 10 जून को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार लाडली बहना योजना कार्यक्रम की शुरुआत की जानी है जिस हेतु दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है और इसी मौके पर आज जावद में सभी नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत में सभी लाडली बहनों द्वारा एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार माना है एवं आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारों को छोडक़र यह संदेश दिया है कि जैसे यह गुब्बारे आसमान में उड़ रहे हैं बेबी आज वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर हो गई हैं और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई हैं यह उड़ते हुए गुब्बारे उनकी आर्थिक स्वतंत्रता और वित्तीय आजादी का प्रतीक है।