24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatu Shyam श्री श्याम संकीर्तन में बाबा का दरबार बना आकर्षण का केन्द्र

देर रात तक जमी भजनों की महफिल

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 11, 2019

Letest News Khatu Shyam Neemuch In Hindi

 आकर्षक रूप से सजा था बाबा का दरबार।

नीमच. श्री श्याम सखा नीमच द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में मंगलवार देर रात्रि तक श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विराट संकीर्तन आयोजित किया गया। आयोजन में शीश के दानी बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया।

फूलों से सजा दरबार सभी भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। सैकड़ों भक्तगण अपने स्थान पर जमे रहे और बाबा की भक्तिमें तल्लीन होकर भजनों की धुन पर नाचते नजर आए। इस संकीर्तन में श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल कोलकाता एवं रोहित शर्मा कोलकाता ने मधुर संगीत के साथ एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। अपने भावों से बाबा को रिझाने का प्रयास किया। भजन गायकों ने दिल्ली के प्रसिद्ध म्युजिकल ग्रुप के मधुर संगीत के साथ श्याम बाबा की भक्ति से ओत प्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। इसमें सबसे प्रमुख भजन श्याम तेरी चौखट पे आया हू हार के... प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबा की ज्योत भी जलाई गई जिसमें उपस्थित भक्तों ने आहुतियां डालकर सुख शांति की कामना की। श्री श्याम सखा नीमच द्वारा आयोजन स्थल पर विशेष साज सजावट की गई। इस श्रीश्याम संकीर्तन में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच एवं श्री श्याम कला भवन कोलकाता के सदस्य भी उपस्थित हुए उन्होंने भी अपनी प्रस्तुति दी। अंत में श्याम बाबा की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सखा ग्रुप से जुड़े सदस्यों सहित शहर के सैकड़ों भक्त उपस्थित थे, जिन्होंने श्री श्याम संकीर्तन का आनंद लिया।