26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Medical College Neemuch नीमच में मेडिकल कॉलेज खुलवाने यहां रोकी जाएगी ट्रेन

मेडिकल कॉलेज खुलवाने लामबंद हुए शहरवासी

3 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 30, 2019

Medical College Neemuch Letest News In Hindi

गांधीवाटिका में स्थित मांगलिक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मनासा विधायक माधव मारू।

नीमच. भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में नीमच में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की पैरवी। भाजपा नेताओं ने केंद्र से तो कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से इसके लिए हर स्तर पर लड़ाई लडऩे का सार्वजनिक मंच से एलान किया। नीमच में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए फोरलेन पर चक्काजाम करना पड़े या फिर ट्रेन रोकना पड़े पीछे नहीं हटेंगे।

नेताओं ने एक स्वर में कहा नीमच में खुले मेडिकल कॉलेज
यह बातें रविवार को नीमच में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए शहवासियों की बुलाई बैठक में सामने आई। गांधीवाटिका स्थित मांगलिक भवन में आयोजित बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा देश के 75 संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोले का निर्णय लिया है। इसमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र का नाम भी शामिल है। मंदसौर जिले की रतलाम से काफी कम दूरी है। ऐसे में वहां की जनता रतलाम जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकती है। नीमच में चिकित्सा सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। यहां पर्याप्त संख्या में चिकित्सक तक नहीं है। जिला चिकित्सालय रैफर अस्पताल बन चुका है। यहां मेडिकल कॉलेज खोला जाना अत्यंत आवश्यक है। सभी राजनीतिक दलों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की। जनप्रतिनिधियों ने भी एक स्वर में कहा कि आवश्यकता पड़ी तो मेडिकल कॉलेज के सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो इसमें भी पीछे नहीं हटेंगे। ट्रेन रोकना पड़ी तो उसे भी रोकेंगे। फोरलेन जाम करना पड़ा तो अपने हक के लिए वो भी करेंगे। शहरवासियों ने भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो पूरे शहर की जनता को सड़क पर लाकर खड़ा करेंगे। शहर बंद कराएंगे। जनता का पूरा सहयोग रहेगा। सबका एक ही कहना था मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए जिस स्तर पर जाकर संघर्ष करना पड़े शहरवासी उसके लिए तैयार है।

मेडिकल कॉलेज के लिए होगा जमीन का चयन
आईएमए की एथिक्स कमेटी के नेशनल चेयरमैन डा. राजेंद्र एरन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे पहली आवश्यकता है जमीन की। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को जमीन चयनित कर डीपीआर तैयार कराने पर ध्यान देना चाहिए। 7 दिन में डीपीआर बनाकर भेजना है। मेडिकल कॉलेज के लिए कम से कम 25 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जितनी जमीन चाहिए नगरपालिका देने को तैयार है। आप जमीन चिह्नित करें। जैसे ही जमीन का चयन होता है। तत्काल परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाकर प्रस्ताव पारित करवा दिया जाएगा। जमीन चिह्नित होने के बाद कलेक्टर को अधिकार हैं। शासन के पास जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल के सदस्य सोमवार को मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चयन करेंगे। ऐसे स्थान का चयन किया जाएगा जहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने के बाद आवागमन बाधित न हो। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहला प्रयास फोरलेन पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चयन किया जाए।
मंदसौर जिले को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी में है देश के जिन 75 संसदीय क्षेत्रों का मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए चयन हुआ है इसमें मंदसौर का नाम है। यह तय नहीं है कि मंदसौर में खुलेगा कि नीमच में। बिना प्रदेश सरकार की सहमति के इस संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज नहीं खुल सकता। हमें मुख्यमंत्री कमलनाथ को नीमच जिले में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए दबाव बनाना होगा। नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नीमच में मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए। इसके लिए हम सब तैयार है। मैंने विधानसभा में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया है। नीमच में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करेंगे। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मैंने जिला योजना समिति की बैठक में भी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित करने की बात उठाई थी। कलेक्टर से भी कई बार मिला। इसके लिए एक जगह अब तक तय नहीं हो सकी है। नीमच में मेडिकल कॉलेज खुलता है तो ५ हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सबका प्रयास होना चाहिए कि ऐसी जमीन का चयन हो जो अविवादित हो। जिले के 800-900 गांवों का वहां से सीधे सम्पर्क जुड़ सके।
सीएम कर चुके हैं मेडिकल कॉलेज की घोषणा
कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंगोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नीमच जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। सीएम अपनी बात से कभी पीछे नहीं हटते। आप जमीन का चयन कर लें। इसके बाद सीएम से मिलकर नीमच में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की सहमति लेकर आएंगे। कांगे्रस नेता उमरावसिंह गुर्जर ने कहा कि मालवा राजनीतिक गुलामी की ओर बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री से भी लड़ाई लडऩा पड़े तो भी हम जिलेवासियों के लिए लड़ेंगे। कांगे्रस नेता देवेंद्र परिहार ने सख्त लहजे में कहा बिना सख्ती प्रदर्शन किया कुछ नहीं मिलने वाला है। अपने हक के लिए नीमचवासियों को सड़क पर उतरना पड़ेगा। जब तक प्रदर्शन, बंद और चक्काजाम नहीं किया जाएगा किसी का ध्यान नीमच की ओर नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी के नवीनकुमार अग्रवाल ने कहा कि दलगत राजनीति से उठकर निर्णय लेने पर ही सफलता मिलेगी। गांधीवाटिका में आयोजित बैठक में किशोर जेवरिया, बाबूलाल गौर, भगत वर्मा, राकेश सोन, सत्येंद्रसिंह राठौर, अजय भटनागर, विकास गोयल, तरुण बाहेती, बृजेश सक्सेना आदि ने भी अपने विचार रखे।