नीमच. शुक्रवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवार संघ के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे। परिसर में कोटवारों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को जिलेभर के कोटवार कलेक्टोरेट परिसर में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में पहले धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार मनोहर वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वान पर संपूर्ण नीमच जिले में कोटवार 11 मार्च से हड़ताल पर हैं। हमारी मांग है कि हमें कलेक्टर दर से वेतन प्रदान किया जाए। जिन कोटवारों को शासन द्वारा भूमि प्रदान की गई है उनको भूमि स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जाए। कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में जिलेभर के कोटवार मौजूद थे। कोटवारों की मांग है कि उन्हें जो वेतन मिल रहा है वो काफी कम है। जिस प्रकार से महंगाई बढ़ी है। उस मान से हमारा मेहनताना नहीं बढ़ा। ऐसे में परिवार का भ्ररण पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है। शासन स्तर पर हमारी समस्याओं को गंभीरता से कभी नहीं लिया जाता। इसके परिणाम स्वरूप हमारे सामने समस्याएं भी बढ़ी होती जा रही है। यदि हमें कलेक्टर रेट पर वेतन मिलने लगे तो काफी सुविधा हो जाएगी।