26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं ने बताए पर्यावरण, पानी और उर्जा का सरंक्षण के तरीके

-सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया विज्ञान दिवस-शार्ट फिल्म, मॉडल और चार्ट के माध्यम से किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
patrika

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं व प्रदर्शित मॉडल।

नीमच. छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने व विज्ञान के क्षेत्र में नई खोज को विकसित करने के उद्देश्य से बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं ने शार्ट फिल्म, मॉडल और चार्ट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विज्ञान आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया।
छात्राओं ने मॉडल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण करने, सिवरेज के पानी को रिसाईकल कर उपयोग योग्य बनाने, बरसात के पानी का संरक्षण कर जलस्तर को बढ़ाने, सोलर प्लांट के माध्यम से उर्जा तैयार कर उसका उपयोग करने आदि मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, वहीं शार्ट फिल्म के माध्यम से छात्राओं ने गांव की जिंदगी के बारे में बताया कि जहां शहर के लोग आधुनिकता के चलते प्रकृति से काफी दूर होते जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण आज भी प्रकृति और पर्यावरण के काफी नजदीक है। इसी के साथ सोलर प्लांट और महाविद्यालय की डाक्युमेंट्री बनाकर उसका भी प्रदर्शन किया। इस प्रकार ८ से १० डाक्युमेंट्री, आधा दर्जन से अधिक मॉडल व इतने ही चार्ट बनाकर छात्राओं ने विज्ञान दिवस पर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एनके डबकरा ने करते हुए छात्राओं से कहा कि वे अपनी सोच को वैज्ञानिक आधार दें। अपने आसपास की घटनाओं का सूक्ष्म रूप से विश्लेषण करें। हर चीज में वैज्ञानिक की तरह सोचते हुए कुछ ऐसा कर दिखाए जिससे समय, श्रम और पैसे की बचत के साथ पर्यावरण को भी विकसित किया जा सकता है। डॉ. डबकरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रबंध किया, जिसका उपयोग कर छात्राएं रिसर्च क्षेत्र में अपना योगदान देंं। इस अवसर पर डॉ. केपी साहू, डॉ. प्रतिभा कालानी, प्रो. साधना सेवक एवं महाविद्यालय की अनेक छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन छात्रा सिमरन कौर द्वारा किया गया। वहीं छात्रा प्रियंका सिसोदिया को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कोलॉज विधा में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
----- -------