18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Vdieo News … मंदसौर में आप पार्टी कार्यकर्ता के साथ विधायक सिसोदिया ने की बदसलूकी

विरोध स्वरूप आप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, करी कार्रवाई की मांग

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jul 05, 2023

नीमच. मंदसौर जिले के ग्राम दलौदा में विधायक यशपाल सिसोदिया ने अपने दौरे में आप पार्टी कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी व पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के विरोध में बुधवार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे को सौंपा।

ज्ञापन बताया कि 3 जुलाई को मंदसौर के ग्राम दलौदा में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया का दौरा कार्यक्रम था। इस दौरान दलौदा के मतदाताओं ने उनसे भेरुजी के पास वाली पुलिया के निर्माण के बारे में जानकारी चाही। इसके निर्माण के बारे में उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आश्वासन दिया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया। इस बारे में चर्चा करने पर वह नाराज हो गए, जब आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष अरुण परमार ने उनसे सवाल जवाब किया गया तो इस पर वे भड़क गए। अरुण परमार के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए झूमा झाटकी व मारपीट की। जेल में बंद करवाने सहित अन्य मामलों में फंसाने की धमकी भी विधायक ने दी। इस बात की शिकायत दर्ज कराने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण परमार दलौदा थाना पहुंचे तो पुलिस ने एफ आईआर दर्ज नहीं की। इससे साफ प्रतीत होता है कि पूरा प्रशासन विधायक एवं भाजपा के नेताओं के दबाव में काम कर रहा है। ऐसा ही मामला नीमच भाजपा उपाध्यक्ष के पिपलिया मंडी टोल नाके पर महिलाकर्मी के साथ मात्र 50 रुपए के लिए अभद्र व्यवहार का भी सामने आया था। इस पर भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। नीमच जिले के नयागांव परिवहन चौकी पर हो रहे ट्रक ड्राइवरों के साथ लूट के बारे में भी कई बार प्रतिवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ की गई अभद्रता के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी ने दो ज्ञापन और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम सौंपे। इसमें सीधी में भारतीय जनता पार्टी के नेता के आदिवासी युवक पर पेशाब करने व मारपीट करने के मामले में भी भाजपा नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। एक अन्य ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया की जाति प्रमाण पत्र के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा।