नीमच। रामपुरा में आगामी बारिश के मानसून के चलते प्रशासन अभी से ही अलर्ट हो गया है। इस संदर्भ में जिले के सभी अधिकारीगणों के साथ जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मार्क ड्रिल का आयोजन रिंगवाल स्थित परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान क्लेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं एसडीएम पवन बारिया उपस्थित थे।
रेस्क्यू एवं आपदा प्रबंधन टीम ने आने वाली बारिश के चलते किसी भी प्रकार की डूबने या बाढ़ की संभावना को देखते हुए हुए इससे निपटने के लिए प्रैक्टिकल के तौर पर उच्च अधिकारियों को दिखाकर कैसे आपदा से निपटना है, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला कलेक्टर दिनेश जैन बताया कि, अभी से ही आने वाले मानसून के लिए प्रशासन सतर्क है, और किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए रामपुरा नगर में लगभग 2 महीने तक पूरी टीम कंट्रोल रूम के साथ यही रहेगी। इसके लिए हमने आपदा पुस्तक का विमोचन भी किया है। जिसमें जिले के सभी आला अधिकारीयो के नंबर सहीत प्रकाशित की जा रही है। साथ ही आप सभी नगर वासियों का भी इसमें सहयोग रहेगा। मार्क ड्रिल के आयोजन में सभी अधिकारीगणों ने स्पीड बोर्ड में बैठकर रिंगवाल का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नेहा मीणा, एसपी अमित सोलानी, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सहायक कलेक्टर सूरज वर्मा, मनासा एसडीएम पवन बारिया, रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम, जल संसाधन विभाग के ए.के., नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार, मत्स्य विभाग के प्रबंधक दिनेश ठाकरे, राजस्व विभाग के अधिकारी गण, रामपुरा न.पा. के कर्मचारी गण, क्षेत्र के सरपंच व सचिव साथ ही भोई समाज के वरिष्ठ जन एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।