नीमच. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्कील डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारी को जड से समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
नीमच जिले में 216 नए उद्योग स्थापित, 10 हजार रोजगार सृजित
यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर मंत्री सखलेचा ने जिले के 925 युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत 12 करोड़ 16 लाख 90 हजार रुपए की राशि के हितलाभ भी वितरित किए। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 16 एमएसएमई इकाईयों को 372.02 लाख की अनुदान राशि का अंतरण भी किया। जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सखलेचा ने कहा कि नीमच जिले में गत एक वर्ष में 216 नए छोटे एवं बड़े उद्योग प्रारंभ हुए है। इन उद्योगों के माध्यम से 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार सृजन हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी उद्योग सीखो कमाओ योजना के तहत अपनी जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण के लिए युवाओं को चयनित कर प्रशिक्षण प्रदान करें। योजना के तहत जिले में लगभग ३ हजार युवाओं को स्कील डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। प्रशिक्षण अवधि में युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रुपए तक की राशि का प्रतिमाह सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतिष्ठित आईटी कंपनियां भी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। प्रतिमाह रोजगार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं का लाभांवित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना और उद्यम क्रांति योजना भी युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है।