18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018 मध्यप्रदेश के चुनाव में गुजरात के नेताओं का डेरा

जनसम्पर्क के लिए वाहनों में भरकर ला रहे लोगों की भीड़

2 min read
Google source verification
mp election news

भाजपा-कांग्रेस ने मैदान में उतारे अपने अल्पसंख्यक नेता

नीमच. विधानसभा चुनाव में नीमच जिले में भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेताओं का जिले में सीधा हस्तक्षेप दिखाई दे रहा है। कांगे्रस खेमे में अब तक प्रत्याशी स्वयं के दम पर मैदान में 'खंभ' ठोक रहे हैं। मनासा क्षेत्र से भाजपा के जानकार इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ***** भी जिले में सघन दौरा कर हालात का जायजा ले चुके हैं। मजे की बात यह है कि किसी को ***** का नाम तक नहीं पता।

समीकरण बतने बिगड़े देख डाला डेरा
भाजपा खेमे में नाराज नेताओं को मनाने के लिए बड़ी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मनासा विधानसभा सीट पर अब भी माधव मारू के टिकट को लेकर संगठन के एक बड़े धड़े में गुस्सा है। इस गुस्से को शांत करने के अब तक के सारे प्रयास विफल रहे हैं। मनासा भाजपा संगठन के पुख्ता सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े ***** इस क्षेत्र का दौरा भी कर चुके हैं। ग्राम जमुनिया रावजी में उनका स्वागत भी किया गया था। इसके अतिरिक्त जिले में गुजराज से आए भाजपा के कई नेता डेरा डाले हुए हैं। जावद में गुजरात से आए नगरपालिका अध्यक्ष नितिप शाह अपने कई समर्थकों के साथ जमे हुए हैं। मनासा में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांखला जिम्मेदारी संभाले हैं। मनासा में ही असंतुष्ट नेताओं को मनाने के लिए भाजपा के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के आने की संभावना थी लेकिन वे नहीं पहुंच सके। भाजपा संगठन में प्रतिदिन नीमच व मंदसौर जिले के जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ मोबाइल पर कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से फिडबेक लिया जा रहा है। इस आधार पर आगे की रणनीति बनाई जा रही है।

कांग्रेसी स्वयं के दम पर डटे हैं मैदान में
दूसरी ओर कांगे्रस में भीड़ जुटाने और पूरे चुनाव अभियान की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी स्वयं प्रत्याशियों के कंधों पर है। कांग्रेस में वरिष्ठ नेता को छोड़े जिन आकाओं ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाए हैं वे तक प्रत्याशियों के समर्थन में आगे नहीं आए हैं। तीनों सीटों पर बाहरी प्रत्याशी होने की वजह से वे अपने क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थकों को ला रहे हैं। जहां कांग्रेस प्रत्याशी जनसम्पर्क कर रहे हैं वहां वाहनों की मदद से समर्थकों को लेकर पहुंच रहे है। इस तरह जनता के बीच भीड़ जुटाई जा रही है। जावद से कांगे्रस के बागी ने भी बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटाई है। उन्होंने इंदौर और अपने मूल क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थकों को जावद बुलाया है। वे ही चुनावी कमान संभाले हुए हैं।