
MP Election : इन लोगों पर मतदान के 48 घंटे पहले जिले की राजस्व सीमा में आने पर लगा प्रतिबंध
इस कारण दी गुलाबी रंग के कपड़े पहनने की हिदायत
विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 सखी मतदान केंद्र (पिंक बूथ) की स्थापना की गई है। सखी मतदान केंद्र पर सामान्त: महिलाओं के पंसदीदा गुलाबी रंग को प्राथमिकता देते हुए मतदान केंद्र को गुलाबी रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। सखी मतदान केंद्र पर मतदान दल एवं सुरक्षा बल के रूप में महिलाओं को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन केंद्रों पर संचालित करने का पूरा जिम्मा महिलाओं के पास रहेगा। इन मतदान केंदों को भी गुलाबी रंग से रंगा गया है। महिलाओं के लिए आरामदायक कुर्सियों की व्यवस्था, साफ एवं स्वच्छ जल, शौचालय की व्यवस्था की गई है। सखी मतदान केंद्र के मतदान दल को गुलाबी रंग के गणवेश में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। दिव्यांग, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को मतदान केंद्र हेतु घर से घर तक की व्यवस्था की गई है। महिला बहुल्य मतदान केन्द्रों में सखी मतदान केन्द्र हेतु चिंहित किया गया है।
यहां बनाए गए हैं गुलाबी मतदान केंद्र
जावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 10, आगंनवाडी केन्द्र क्रमांक 2, सिंगोली मतदान केन्द्र क्रमांक 73 शासकीय प्राथमिक विधालय रतनगढए मतदान केन्द्रक्रमांक 94 शाउमावि भवन उत्तरी भाग डीकेन, मतदान केन्द्र क्रमांक 178 शाबामावि क्रमांक एक पश्चिम भाग जावदए मतदान केन्द्र क्रमांक 168 आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल स्टाफ कॉलोनी, खोर विक्रम सीमेंट में स्थापित किए गए है। नीमच विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 77 ज्ञानमंदिर महा विधालय का पश्चिम भाग नीमच केंट, मतदान केन्द्र क्रमांक 105 श्रीसीताराम जाजू कन्या महाविधालय कक्ष क्रमांक 15ए मतदान केन्द्र क्रमांक 103 उत्कृष्ट उमावि कक्ष क्रमांक 2 स्कीम नम्बर 36 ए मतदान केन्द्र क्रमांक 246 शाबाप्रावि अतिरिक्त कक्ष गांधी नगर जीरन, मतदान केन्द्र क्रमांक 233 शाकप्रावि भवन दक्षिण भाग चीताखेड़ा में सखी मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है। मनासा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 65 शामावि का नवीन कक्ष हाईस्कूल मनासाए मतदान केन्द्र क्रमांक 67 शाकमावि का नवीन भवन कक्ष क्रमांक 7 मनासाए मतदान केन्द्र क्रमांक 224 आर्दश पोरवाल विधाल बांडा देवरा रामपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 172 शाउमावि मध्य भाग कक्ष क्रमांक 11 कुकड़ेश्वर, मतदान केन्द्र क्रमांक 25 शाउमावि शाला भवन पड़दा में सखी मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सखी मतदान केन्द्र की व्यवस्था का अवलोकन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेशकुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित विशेष दल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, जिला महिला बाल विकास रेलम बघेल द्वारा सखी मतदान केन्द्र की व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
Published on:
26 Nov 2018 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
