
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। भोपाल लौटते वक्त उनकी नजर एक दुकान पर पड़ी। जहां उन्होंने काफिला रूकवाकर भीषण गर्मी के बीच लस्सी पीने पहुंच गए। इस दौरान सीएम ने कहा कि नीमच की लस्सी और कचौरी का जवाब नहीं है।
लस्सी पीने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव दुकानदार को पैसे देना चाह रहे थे, लेकिन वह बार-बार मना कर रहा था। इसके बाद सीएम ने पैसे रखने के लिए आग्रह किया तब जाकर दुकानदार राकेश सैनी ने पैसे रख लिए। साथ ही सीएम ने पूछा दुकान कब से संचालित कर रहे हो। इस पर राकेश ने बताया कि परिवार पीढ़ियों से ये काम कर रहा है। पहले ठेले पर कचौरी बेचा करते थे। फिर साल 2012 में दुकान खोलकर काम शुरु कर दिया।
इससे पहले वह सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में लिखा कि सीआरपीएफ के जवानों के हौंसले ने हृदय को गर्व से भर दिया। नीमच की धरती पर 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड समारोह में शामिल होकर हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस,समर्पण और राष्ट्रभक्ति को नमन किया।
Updated on:
17 Apr 2025 08:40 pm
Published on:
17 Apr 2025 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
