नीमच। जावद तहसील के ग्राम सरवानिया मसानी निवासी विधवा महिला लक्ष्मी बाई विधवा स्वर्गीय गोपाल ब्राह्मण ने सोमवार शाम 4 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर विपक्षी कन्हैयालाल पिता भेरुलाल ब्राह्मण निवासी ऊचैट द्वारा मारपीट के मामले को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि शिकायत शाखा के एसआई जसवंत परिहार को सौंपा।
परिहार ने मामले की जानकारी को विस्तार से जानने के बाद संबंधित थाने के ऐ एस आई, रमेश मोरे को कार्रवाई हेतु अवगत कराया और विधवा महिला श्रीमती लक्ष्मी बाई को न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया। विधवा महिला लक्ष्मीबाई ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख कर बताया कि महिला के पति की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से ही लक्ष्मी बाई की ननंद कैलाशी बाई उसका पति मोहन लाल कैलाशी बाई का सेना में सेवारत पुत्र उमाशंकर द्वारा जमीन हड़पने की नीयत के चलते जबरदस्ती खेत से मारपीट कर भगा कर खेत हड़पने की साजिश रचकर आए दिन विधवा महिला के साथ झगड़ा मारपीट विवाद करते हैं। और उसके साथ छेड़छाड़ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हैं। विपक्षी आरोपी देर रात को बिना नंबर की गाड़ी में बैठ कर मुंह पर कपड़ा बांधकर आते हैं और विधवा महिला के साथ अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं और खेत पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। विधवा महिला को कहते हैं कि यहां से भाग जा नहीं तो तेरा खेत छीन लेंगे। जब विधवा महिला आए दिन की लड़ाई झगड़े से परेशान होकर17 जून को दोपहर 12 बजे कन्हैयालाल के होटल पर स्वयं के खेत पर खेती-बाड़ी करने की बात को लेकर समझाइश देने पहुंची तो उनके परिवार जनों द्वारा उक्त विधवा महिला को जान से मारने की धमकी दी ब्लाउज काट दिया धक्का-मुक्की की। तब घबराकर लक्ष्मीबाई चिल्लाई तो उसके साथ मारपीट करने लगे इतने में रास्ते में जा रहे अज्ञात लोगों ने बीच-बचाव कर लक्ष्मी बाई की इज्जत बचाई। कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। विधवा महिला ने विपक्षी आरोपी गणों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। विधवा महिला लक्ष्मीबाई ने बताया कि पूर्व में 17 जून शाम को अनुविभागीय अधिकारी मनासा एवं महिला परामर्श केंद्र मनासा को भी आवेदन सूचना रिपोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की गई थी, लेकिन उस पर भी कोई कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विपक्षी आरोपियों के हौसले बुलंद है और वह आए दिन मारपीट कर धमकी दे रहे हैं जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि विधवा महिला को सुरक्षा प्रदान की जाए और उसे खेती करने की राहत दिलाई जाए। बरसात के चलते बौवनी नहीं कर पाई तो उसका जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। महिला द्वारा उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली, मुख्यमंत्री कार्यालय वल्लभ भवन भोपाल ,गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल ,डीजीपी भोपाल, आईजी पुलिस प्रशासन उज्जैन, डीआईजी विभाग रतलाम, जिला पुलिस अधीक्षक नीमच, कलेक्टर नीमच को भी कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है।