
नीमच रेलवे स्टेशन पर पर बनेगा मल्टीप्लेक्स
नीमच। नीमच, चंदेरिया और चित्तौडग़ढ़ के दोहरीकरण का कार्य अभी चर्म सीमा पर है। इसके कार्य पूर्ण होने के बाद नीमच स्टेशन भी जंक्शन की श्रेणी में आ जाएगा। वहीं यहां पर ट्रेनों की आवाजाही और ठहराव भी बढ़ जाएगी। यात्री की आवाजाही के साथ ही रेलवे बोर्ड ने यहां मल्टीप्लेक्स बनाने का निर्णय भी लिया है। जिसके लिए भी कार्य तीब्रगति से चल रहा है। बुधवार को दिल्ली रेलवे बोर्ड से आरएलडी डिप्टी जीएम मिश्रा ने नीमच पहुंचकर स्टेशन के सामने यूनियन ऑफिस के पास पुराने साइकिल स्टंेड की जमीन को मल्टी प्लेक्स के लिए चिन्हित किया है। रेलवे सूत्रों की माने तो पिपल्यामंडी की एक फर्म को करीब सवा करोड़ में 90 साल के लिए जमीन लीज पर दी है।
डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया कि नीमच में दोहरीकरण और विद्युतकरण का कार्य चल रहा है। यहां पर चंदेरिया चित्तौडग़ढ़ का दोहरीकरण होने के बाद जहां नीमच रेलवे स्टेशन जंक्शन की श्रेणी में होगा। वहीं यहां पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी। जिससे शहरी यात्री और बाहर के यात्री को कम समय में अपनी यात्रा सुखमय करने का आनंद मिलेगा। नीमच में कई कार्य होने है। जिनमें सड़क चौड़ीकरण और एक प्लेटफार्म का निर्माण भी होगा। यात्री की आवाजाही को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यहां मल्टीप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसी के लिए बुधवार को आरएलडी के डिप्टी जीएम मिश्रा ने नीमच पहुंचकर मल्टीप्लेक्स के लिए भूमि देखी है। जिसका ड्राफ्ट तैयार कर उन्हें सबमिट किया गया है। भूमि करीब ९०० बर्ग मीटर है। वह स्टेशन के सामने यूनियन ऑफिस के पास है। रेलवे भूमि के ड्राफ्ट का प्रस्ताव पास होने पर उन्हें सौंप देगी। जिस पर कोई भी रूचिकर कंपनी अपना मल्टीप्लेक्स बाजार बनाएगी।
Published on:
18 Jul 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
