
ईद की नमाज अता करते हुए।
नीमच. सुबह से ही मुस्लिम समाजजन ईद की नजाम अता करने के लिए ईदगाह पहुंचने लगे, कुछ ही देर में सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाजजन ईदगाह पर एकत्रित हुए। जहां पर शहर काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने ईद की नमाज अता करवाई इसी के साथ देश में अमन चैन की दुआ की गई।
बतादें की शनिवार को सुबह ०८.३० बजे ईद की नमाज अता करने के लिए शहर के सभी हिस्सों से मुस्लिम समाजजन शहर के अंबेडकर कॉलोनी स्थित सबसे बड़े ईदगाह पहुंचे। जहां शहर काजी द्वारा ईद की नमाज अता करवाई गई। हालांकि मौसम सुबह से ही अपने तेवर दिखा रहा था, ऐसे में कहा नहीं जा सकता था, कि कब बारिश हो जाए। मौसम में ठंडक बनी हुई थी, ईद की नमाज पूर्ण होने में कुछ ही समय शेष था, कि बारिश की फुआर चालु हो गई थी। वहीं नमाज अता होते ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। नमाज होते ही एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारी भी उपस्थित थे। ईदगाह में नमाज पढऩे के बाद मुस्लिम समाजजन समीप स्थित कब्रस्तान पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले अपने पूर्वजों को याद किया, जिसके बाद सभी अपने अपने घरों व रिश्तेदारों के यहां पहुंचे जहां उन्होंने ईद की मुबारक बाद दी।
बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र
ईद पर छोटे छोटे बच्चे आकर्षक परिधानों में पहुंचे थे, जो काफी आकर्षण का केंद्र नजर आ रहे थे। बच्चों ने अपने परिजनों के साथ ईद की नमाज पढ़ी।
देश और शहर में की अमन चैन की दुआ
शहर वासियों को ईद की मुबारक बाद देने के साथ ही शहर काजी सत्ताम हुसैन अत्तारी ने कहा कि हम दुआ करते ही कि देश में खासकर अपने शहर में अमन चैन और सकून बना रहे साथ ही हमारे देश की तरक्की हो।
---------
Published on:
02 Sept 2017 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
