नीमच. सामाजिक एकता के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है। समाज के निराश्रित और विधवा महिलाओं के उत्थान के लिए सभी को मिलकर कार्य योजना बनाकर सहयोग करना होगा तभी समाज विकास कर सकेगा। समाज के निर्धन वर्ग की महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कुटीर उद्योग सिलाई उद्योग उद्योग स्थापना में शासन की योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा तभी समाज का विकास हो सकता है।
यह बात अखिल भारतीय जैन साजनान फेडरेशन के अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री ओसवाल साजनान लोढ़े साथ परमार्थिक ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान में मगनलाल रतन देवी मांगलिक भवन गांधी वाटिका के पास बुधवार को आयोजित साधारण सभा एवं मिलन समारोह में उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज विकास के लिए समन्वय एवं समर्पण की आवश्यकता है। अध्यक्ष पारस नागौरी ने कहा कि संगठन विविध सेवा प्रकल्प संचालित कर रहा है। अल्पसंख्यक से संबंधित सरकार द्वारा ने कार्य योजना संचालित की जा रही है। इस अवसर पर साधुमार्गी जैन समाज के शौकीन लाल मुणेतए जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पारसनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल नागौरी, श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष अजीत बम, पूर्व विधायक स्वर्गीय कन्हेयालाल डूंगरवाल के सुपोत्र अप्रवासी भारतीय दुबई निवासी इंजीनियर हर्ष वर्धन डूंगरवाल, कार्यक्रम के धर्म लाभार्थी प्रभा जयंतीलाल पितलिया आदि का शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन एडवोकेट सुरेंद्र पटवा ने किया। श्री ओसवाल साधना लोढे साथ परमार्थिक ट्रस्ट नीमच के संरक्षक संपतलाल पटवा, अध्यक्ष पारसमल नागोरी, उपाध्यक्ष सागरमल सहलोत, पारस सोनी कोलकाता वाले, पारस पटवा, कन्हेयालाल कांठेड़, महामंत्री सुनील मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पटवा एडवोकेट, सहसचिव मनीष पटवा, प्रवक्ता दिनेश नलवाया आदि उपस्थित थे। जूही लसोड़ और श्रुति पटवा ने स्वागत गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। विनीता कांठेड़, सुनीता कांठेड़ व सुधा मोगरा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मिस्टी मेहता व प्रेशा बम ने जिन शासन की आराधना पर आधारित प्रस्तुति दी। संचालन संगीता जारोली ने किया। आभार सह सचिव मनीष पटवा ने माना।