23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…राष्ट्रीय स्तरीय कैम्प ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पूर्ण कर लौटे एनसीसी कैडेट्स

- राष्ट्रीय स्तर कैंप से लौटे नीमच के कैडेट्स

Google source verification

नीमच। 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी ले. कर्नल रिजवान खान के निर्देशानुसार सभी विद्यालय से 2- 2 छात्रों का चयन किया गया था। जिनको छतरपुर सागर जिले में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय स्तरीय एनसीसी में कैंप चयनित छात्र सैनिक को भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच से 14 छात्र सैनिक शामिल हुए, जिसमें स्प्रिंगवुड स्कुल , नीमच ट्रूप नम्बर 168 के कैडेट राधा पाटीदार, कैडेट सौरभ पाटीदार और कैडेट मोहम्मद फरहान ने शिविर में ही हिस्सा लेकर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ डायरेक्टट का प्रतिनिधित्व किया। यहां शिविर के दौरान पूरे भारत के सभी राज्यों से चयनित छात्र सैनिको ने शिरकत की, जहां शिविर के दौरान अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, एनआईएपी, क्विज कंपटीशन, निबंध प्रतियोगिता, बेस्ट कैडेट, प्रतियोगिता एवं छतरपुर के ऐतिहासिक स्थल खजुराहो, भीमकुण्ड, भूमदेला और छतरसागर संग्रहालय का भ्रमण किया । सभी कैडेट दिनांक 3 मई को नीमच से रवाना हुए थे। आज कैंप को पूर्ण रूप से सफल कर इंदौर ग्रुप मुख्यालय की टीम के साथ नीमच लौटे। शिविर के दौरान इंदौर ग्रुप क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल रिजवान खान, सूबेदार भवानी सिंह, सूबेदार लक्ष्मण सावंत, नायाब सूबेदार जयराम बारीक और सी एच एम राजिंदर सिंह, विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री चारुलता चौबे , उपप्राचार्य राहुल कुमार पाल, केयर टेकर ऑफीसर कुलदीप सिंह ने छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।